Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को कड़ी टक्कर दे रहा है तीन दशक पुराना ये शो, बढ़ती पॉपुलैरिटी से छूटे मेकर्स के पसीने
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब तक का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. लेकिन अब इस शो को कड़ी टक्कर दे रहा है वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya).
Wagle ki Duniya Give tough Competition to Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पिछले 14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रहा है. इस शो के चर्चे खूब होते हैं. लोग किरदारों को जितना पसंद करते हैं उतना ही प्यार इस शो के कलाकारों को भी मिला है. यही कारण है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब तक का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. हर हफ्ते टीआरपी में भी ये नंबर 1 पर ही रहता है. लेकिन अब इस शो को कड़ी टक्कर दे रहा है वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya). जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. सुमित राघवन (Sumeet Raghavan) का ये शो हर लिहाज से बेहतर है. हंसाने के साथ साथ समाज को सीख देता ये शो इन दिनों खूब चर्चा में है.
वागले की दुनिया (Wagle Ki Duniya Show) एक कॉमेडी शो है जो तीन दशक पहले 1988 में सबसे पहले दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था. इस कॉमेडी शो ने तब भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं लोगों को इसका कंटेंट खूब पसंद आया था. इसमें लीड रोल निभाया था भारती अचरेकर (Bharti Achrekar) और अंजन श्रीवास्तव (Anjan Srivastav) ने. अब तीन दशकों के बाद वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से (Wagle Ki Duniya – Nayi Peedhi Naye Kisse) फिर से नए अंदाज में पेश किया जा रहा है. जिसमें ये दोनों दिग्गज कलाकार तो है हीं साथ ही सुमित राघवन और परिवा प्रणीति लीड रोल निभा रहे हैं. कुछ महीने पहले शुरु हुए इस शो का काफी पसंद किया जा रहा है. इस हफ्ते की टीआरपी में ये दूसरे पायदान पर है और नंबर 1 रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कड़ी टक्कर दे रहा है.
समाज को हंसी के साथ सीख भी
इस शो की खास बात यही है कि ये लोगों को हंसाने के साथ साथ उन्हें अच्छी सीख भी दे रहा है. कहते हैं समाज को जो सकारात्मक संदेश हंसी के जरिए दिया जाए वो ज्यादा गहरा असर करता है. वागले की दुनिया इसी दिशा में बढ़ रहा है और लोगों को पसंद भी खूब आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: बचपन में ऐसा दिखता था शो का ये किरदार, पहचानना हुआ मुश्किल