बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान आज अपना 83वां जन्मदिन मना रही हैं. 60 की दशक में अपनी शानदार फिल्मों में एक्टिंग और डांस के जानी जाने वाली एक्ट्रेस वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हुआ था. वहीदा रहमान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से की थी. एक समय ऐसा भी था जब वहीदा रहमान दर्शकों के दिलों में राज करती थीं. वहीदा रहमान कपिल शर्मा के शो पर कई किस्से शेयर करती हुई नज़र आई थीं.




काफी समय पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में वहीदा रहमान आई थीं. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग का एक किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था कि, ‘हम लोग फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ की शूटिंग कर रहे खे और एक सीन की डिमांड थी कि मुझे उन्हें थप्पड़ मारना है. जब हम शूट कर रहे थे तो मैंने अमिताभ से पहले ही मजाक में बोल दिया था कि मैं कस थप्पड़ लगाने वाली हूं और सच में मैंने उन्हें जोर से थप्पड़ मार दिया था.’



वहीदा रहमान आगे कहती हैं कि, ‘जब हमने उस सीन को शूट कर लिया था तो अमिताभ मेरे पास आए और और उन्होंने कहा, 'वहीदा जी काफी अच्छा था.' जिसके बाद में शर्म से पानी-पानी हो गई थी और मैंने उनसे फिर माफी मांगी. आपको बता दें, फिल्म ‘रेश्मा और शेरा’ को  नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. साथ ही वहीदा रहमान को पद्म भूषण और पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका हैं.