(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाजिद खान ने सलमान खान के साथ शुरु किया था करियर, आखिरी गाना भी भाईजान के साथ लाए थे ईद स्पेशल
म्यूजिक कंपोजर वाजिद के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक लहर है. वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ की और आखिरी बार भी उन्ही के साथ काम किया.
म्यूजिक कंपोजर वाजिद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस और फॉलोवर्स सब हैरान हैं. वह किडनी से संबंधित कई बीमारियों से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनका आखिरी कंपोजिशन सलमान खान के साथ था. उन्होंने सलमान खान के साथ ही साल 1998 से अपनी करियर की शुरुआत की थी. वाजिद, सलमान खान को गॉडफादर की तरह मानते थे और अपने जीवन के हर खास मौके पर उनका नाम लेते थे.
वाजिद खान ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया. वह कहते थे उन्होंने भाईजान के साथ काम करते हुए बहुत कुछ सीखा. वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुए म्यूजिक को उन्होंने ही कंपोज किया. वाजिद ने साजिद के साथ के साथ मिलकर 'प्यार करोना' सॉन्ग को कंपोज किया. इस सॉन्ग को सलमान खान ने गाया. लॉकडाउन के बीच ये सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ. यह सॉन्ग 20 अप्रैल को सलमान खान के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुआ और कई दिनों नंबर एक पर ट्रेंड में रहा.
यहां देखिए वाजिद खान का ट्वीट
Please check our new song on #IndiaFightsCorona ! Song out Tom only at Bhai’s YouTube channel ???????? https://t.co/pQIMU14mmo
— Wajid Khan (@wajidkhan7) April 19, 2020
प्यार कोरोना सॉन्ग को लेकर वाजिद खान ने ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'कोरोना के खिलाफ भारत की जंग पर हमारा नया सॉन्ग आया है. यह गाना भाई के यूट्यूब चैनल पर आया है.' इसके बाद ईद के मौके पर रिलीज हुए सलमान खान के एक और सॉन्ग साजिद-वाजिद ने कंपोज किया. इस सॉन्ग का नाम 'भाई-भाई' है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए इस सॉन्ग के रिलीज के बारे में बताया. उन्होंने लिखा, 'मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है. देख के बताना कैसा लगा.. आप सब को ईद मुबारक... हैशटैगभाईभाई'
यहां देखिए वाजिद खान का इंस्टाग्राम पोस्ट
कोरोना वायरस से पीड़ित वाजिद खान का हार्ट अटैक से निधन, कुछ ही देर में होंगे सुपुर्द-ए-खाक