कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) आदि शामिल हैं.
आज हम आपको इस टीवी सीरियल से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि सीरियल के लीड एक्टर दिलीप जोशी और उनके ऑनस्क्रीन बेटे ‘टप्पू’ यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
ख़बरों में ऐसा बताया गया था कि दिलीप ने सेट्स पर अक्सर लेट आने के चलते राज को डांट भी लगाईं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप सीरियल के सबसे सीनियर एक्टर हैं लेकिन फिर भी वे शूटिंग पर तय समय से आ जाते थे. हालांकि, टप्पू यानी राज अक्सर सेट पर देरी से पहुंचते थे. कहते हैं कि ऐसा अक्सर होने लगा था फिर एक दिन राज अनादकट की इस लेटलतीफी के चलते खुद दिलीप जोशी को घंटे भर इंतज़ार करना पड़ गया. कहते हैं इस बात से नाराज़ दिलीप ने राज अनादकट को डांट लगाईं थी और समय से आने की हिदायत दी थी.
बहरहाल, जब मीडिया ने दिलीप जोशी से इस घटना की सच्चा जानने की कोशिश की तो एक्टर ने साफ़ कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. वहीं, दिलीप जोशी ने यहां तक कह दिया था कि कौन है जो ऐसी अफवाह फैला रहा है. बहरहाल, ख़बरों की मानें तो राज अनादकट जहां दिलीप जोशी को आज भी इन्स्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वहीं, दिलीप जोशी ने उन्हें अनफॉलो किया हुआ है.
जब हेमा मालिनी पर डोरे डालने का संजीव कुमार ने भुगता था खामियाजा, धर्मेंद्र ने ऐसे लिया था बदला!