क्या नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में गाने के लिए अपने ससुर से लिए थे पैसे? कपिल शर्मा के शो पर हुआ खुलासा
कपिल शर्मा के शो पर इस बार नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह गेस्ट के रुप में नज़र आए. शो में कपिल शर्मा ने शादी को लेकर कई सवाल किए थे.
![क्या नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में गाने के लिए अपने ससुर से लिए थे पैसे? कपिल शर्मा के शो पर हुआ खुलासा Was Neha Kakkar money from her father-in-law to sing at her wedding? This was revealed on Kapli Sharma show क्या नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में गाने के लिए अपने ससुर से लिए थे पैसे? कपिल शर्मा के शो पर हुआ खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/24205726/neha-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर को शादी की थी. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ और रोहन की शादी की फोटोज और वीडियो काफी वायरल हुई थी. हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहन कपिल शर्मा के शो में नज़र आए थे. शो में दोनों ने अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर कई राज खोले. इसी बीच शो में कपिल ने नेहा कक्कड़ और रोहन से कई सवाल किए.
View this post on Instagram
शो में कपिल नेहा के साथ एक गेम खेलते नज़र आते हैं जिसमें वो सारी अफवाह को लेकर सवाल करते हैं. कपिल पूछते हैं कि, ‘नेहा आपने अपनी शादी के संगीत और रिसेप्शन पार्टी में जो गाने गाए शगुन तो आपको मिला. लेकिन अलग से आपने ससुर जी को बिल भी भेजा की ठीक है शादी अपनी जगह है लेकिन मै तो शो के लिए पैसे लेती हूं.’ जिसके जवाब में नेहा कहती है कि, ‘एक बात बताऊ इतने सीधे हैं मेरे पापा जी और मम्मा जी कि अगर मैं उनको सच में बोल दूंगी कि मैंने शादी में अपना परफॉर्म किया मैं तो पैसे लूंगी तो वो बोलेंगे अच्छा ठीक है बेटा आप ले लो. वो इतने प्यारे हैं.’
View this post on Instagram
कपिल शर्मा के शो में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जमकर मस्ती करते दिखाई दिए और साथ ही स्टेज पर कई बार गाना गाया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)