इंडस्ट्री की लीजेंड्री कलाकारों में एक मीना कुमारी(Meena Kumari) को आज भी ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. मीना कुमारी अपनी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रही थीं. आपको बता दें कि बेहद गरीब घर में पैदा हुईं मीना कुमारी ने 7 साल की उम्र से ही घर की जिम्मेदारी संभाल ली थी. 




इंडस्ट्री में मीना कुमारी को उनकी शानदार फिल्मों जैसे - ‘पाकीज़ा’, ‘साहिब बीवी और गुलाम’, ‘बैजू बावरा’ आदि के लिए जाना जाता है. मीना कुमारी ने फिल्ममेकर कमाल अमरोही से शादी की थी. हालांकि, एक दिन किसी बात से नाराज़ होकर कमाल ने मीना को तीन तलाक दे दिया था. 


कहते हैं इस घटना के बाद कमाल को अपने किए का अहसास हुआ और उन्होंने मीना कुमारी से एक बार फिर शादी करना चाही. हालांकि, ‘हलाला’ प्रथा के अंतर्गत मीना कुमारी को पहले किसी और से शादी करना थी और इस शादी से तलाक के बाद वो कमाल से शादी कर सकती थीं. ऐसे में कमाल अमरोही ने अपने दोस्त अमान उल्लाह खान को चुना.



 


अमान से शादी के बाद तलाक लेकर एक बार फिर मीना कुमारी ने कमाल अमरोही से शादी कर ली थी. हालांकि, कहते हैं कि पहले तीन तलाक और फिर हलाला के चलते वो पूरी तरह से टूट गई थीं. यही वजह भी थी कि मीना कुमारी ने बेतहाशा शराब पीना शुरू कर दिया था और महज 39 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गईं.