क्या Saif Ali Khan और Amrita Singh के तलाक की वजह थी ये विदेशी लड़की
हम सभी जानते हैं कि एक वक्त पर सैफ अली खान विदेशी रोजा कैटलानो के साथ रिश्ते में थे. दोनों अपने नए घर में जाने के लिए बिल्कुल तैयार थे लेकिन दुर्भाग्य से दोनों के बीच बात नहीं बनी और उनका ब्रेकअप हो गया. क्या अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी इसी लड़की की वजह से टूटी थी?
![क्या Saif Ali Khan और Amrita Singh के तलाक की वजह थी ये विदेशी लड़की Was these foreign models the reason behind Saif Ali Khan- Amrita Singh divorce क्या Saif Ali Khan और Amrita Singh के तलाक की वजह थी ये विदेशी लड़की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/23165118/Entertainment-16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान उन स्टार्स में से एक रहे हैं जिनकी लव लाइफ ने हमेशा सुर्खियां बटोरी. करीना कपूर से दूसरी शादी करने से पहले अभिनेता की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही थी. करीना से पहले उन्होंने पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी. वहीं साल 2004 के बाद कुछ सालों के लिए मॉडल रोजा कैटलानो को डेट किया था. हर कोई जानता है कि सैफ और अमृता के बीच बाद में तलाक हो गया था. हालांकि इसके पीछे वजह क्या रही इसको लेकर आज तक बात होती है..
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी के लगभग 10 साल के बाद सैफ की जिंदगी में रोज़ा ने एंट्री लिया. मॉडल रोज़ा की वजह से सैफ अली खान और अमृता सिंह के रिश्तों में दूरी आने लगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान के इस अफेयर से अमृता सिंह काफी परेशान होने लगी थीं. जिसकी वजह से दोनों के झगड़े होने लगे थे. दोनों ने ये सब देखने और झेलने के बाद तलाक लेने का फैसला किया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान और रोज़ा अपने नए घर में जाने के लिए बिल्कुल तैयार थे लेकिन दुर्भाग्य से दोनों के बीच बात नहीं बनी और उनका ब्रेकअप हो गया.
जब सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हुआ तो रोज़ा उनके तलाक के बाद गाय़ब हो गईं. वो कहां हैं किसी को पता नहीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' में नज़र आएंगे. इसी के साथ सैफ अली खान 'बंटी और बबली 2' में रानी मुखर्जी (Rani Mukherji), सिंद्धांत चतुर्वेदी के साथ और फिल्म 'भूत पुलिस' में फातिमा सना शेख, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नज़र आएंगे.
Indias Next Superstars के शो पर Kangana Ranaut के सामने 'सहम' गए थे Karan Johar और Rohit Shetty
Raj Kapoor इस चीज़ के थे बहुत शौकीन, खुद बयां की थी इसके पीछे की सच्चाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)