Chura Ke Dil Mera 2.0: शिल्पा शेट्टी ने Meezaan Jaffrey संग लगाए सेक्सी ठुमके, केमेस्ट्री देख परेश रावल का दिमाग ठनका, देखें वीडियो सॉन्ग
Chura Ke Dil Mera 2.0: शिल्पा का ये गाना पहले से ही काफी पॉपुलर है जो अब दोबारा बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. हंगामा 2 से ये अभिनेत्री बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
![Chura Ke Dil Mera 2.0: शिल्पा शेट्टी ने Meezaan Jaffrey संग लगाए सेक्सी ठुमके, केमेस्ट्री देख परेश रावल का दिमाग ठनका, देखें वीडियो सॉन्ग Watch Chura Ke Dil Mera 2.0 song from - Hungama 2, Shilpa Shetty, Meezaan, Anmol Malik, Benny Dayal Chura Ke Dil Mera 2.0: शिल्पा शेट्टी ने Meezaan Jaffrey संग लगाए सेक्सी ठुमके, केमेस्ट्री देख परेश रावल का दिमाग ठनका, देखें वीडियो सॉन्ग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/8d59e7ced94c9bf86108d8ceb972dce4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिल्पा शेट्टी का मोस्ट अवेटेड गाना चुरा के दिल मेरा 2.0 रिलीज हो गया है. शिल्पा का ये गाना पहले से ही काफी पॉपुलर है जो अब दोबारा बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. हंगामा 2 से ये अभिनेत्री बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और इसी फिल्म में उन पर फिल्माया गया ये गाना हर तरफ छाया हुआ है.
इस गाने में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिनेता मिजान है. गाने में शिल्पा का इतना सेक्सी अंदाज देखने को मिला है कि फैंस यकीन नहीं कर पा रहे है कि पिछला गाना रिलीज होने के 27 साल बाद भी वो इतनी ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.
शिल्पा ने ये गाना शेयर करते हुए लिखा है कि ये नए बोतल में पुराने शराब की तरह है. पुराने गाने में शिल्पा अक्षय के साथ नज़र आईं थीं. एक्ट्रेस ने लिखा कि उन्होंने अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन फिलहाल ये समय मिजान का दिल जीतने का है.
आपको बता दें कि पिछला गाना फिल्म Main Khiladi Tu Anari में देखने को मिला था. ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी. अब 27 साल बाद इस गाने को देखकर ऐसा लग रहा है कि शिल्पा की उम्र घटती जा रही है.
फिल्म के बारे में बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर काफी मजेदार है जिसे देखकर आप खूब हंसेंगे. हंगामा की तरह ही इस फिल्म में परेश रावल अपनी कन्फ्यूजन से लोगों को ठहाके लगाने की वजह बनते दिख रहे हैं. इसमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के साथ परेश रावल, प्रनिता, मिजान और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं.
23 जुलाई को ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
'बालिका वधु' से लेकर 'कुमकुम भाग्य' तक, टीवी शो में हुई 'जबरदस्ती की शादी' को खूब मिली TRP
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)