कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को तो आप जानते ही हैं. कितने हाजिरजवाब हैं वो. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में चाहे कोई भी मेहमान आ जाए वो अपनी बेबाकी से हर एक्टर की बोलती बंद कर देते हैं. लेकिन एक बार शो में कुछ ऐसा हुआ कि कपिल की ही बोलती बंद हो गई. दरअसल, कपिल के शो में आ गईं चिंकी मिंकी (Chinky Minky), जिनकी बातें सुनकर कपिल का ही नहीं बल्कि दर्शकों का भी हंस हंस कर बुरा हाल हो गया.
जब शो में पहुंची चिंकी मिंकी
चिंकी मिंकी की जोड़ी इन दिनों खूब फेमस है. वो जहां भी जाती हैं लोगों को खूब हंसाती हैं. ऐसा ही कुछ द कपिल शर्मा शो में भी देखने को मिला. जहां कपिल के सामने जब ये दोनों पहुंचीं तो हंसी के ठहाके बंद ही नहीं हुए. देखिए जरा इन्हें देखकर किस तरह चकरा गया कपिल शर्मा का भी दिमाग.
जल्द वापसी करेगा शो
द कपिल शर्मा शो फरवरी में ऑफ एयर हुआ था और तभी से फैंस इसके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. अब खबर है कि जुलाई में शो को फिर से ऑन एयर करने की तैयारी है. हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि 21 जुलाई से शो को दोबारा नए एपिसोड के साथ प्रसारित किया जाने वाला है. इस खबर के आने से फैंस काफी खुश हैं. क्योंकि कपिल के शो के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि शो के कलाकार भी स्टेज को मिस कर रहे हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द शो शुरु हो जाए.
यह भी पढ़ेः