The Kapil Sharma Show: जब सेट पर पहुंची छोटी सपना तो Krushna Abhishek से ही मांग लिए 1 करोड़ रुपये
सपना अपनी हाजिरजवाबी से बड़े-बड़े सेलेब्स को चुप करा देती हैं और हंसने पर मजबूर करती हैं लेकिन हर किसी की बोलती बंद करने वालीं सपना यानी कृष्णा अभिषेक की खुद की बोलती तब बंद हो गई जब स्टेज पर आई छोटी सपना और देखिए फिर क्या क्या हुआ.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की हाजिरजवाबी और कॉमेडी के अलावा सपना का किरदार भी खूब पसंद किया जाता है. नालासोपारा की रहने वाली सपना जब भी स्टेज पर आती है मैजिक चल जाता है और दर्शकों को मिलता है हंसी का डबल डोज. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को वैसे ही लोग इतना प्यार करते हैं लेकिन सपना के रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया है.
सपना अपनी हाजिरजवाबी से बड़े-बड़े सेलेब्स को चुप करा देती हैं और हंसने पर मजबूर करती हैं लेकिन हर किसी की बोलती बंद करने वालीं सपना यानी कृष्णा अभिषेक की खुद की बोलती तब बंद हो गई जब स्टेज पर आई छोटी सपना और देखिए फिर क्या क्या हुआ.
स्टेज पर आई छोटी सपना, बांधा समां
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा भी बतौर गेस्ट मौजूद थे. उस वक्त स्टेज पर सपना के किरदार में एक नन्हा कलाकार पहुंचा लेकिन हद तो तब हो गई जब अपनी हाजिरजवाबी और टैलेंट से उन्होंने कृष्णा अभिषेक की ही बोलती बंद कर दी. छोटी सपना ने ऐसे ऐसे पंच स्टेज पर मारे कि हंसते हंसते हर कोई बेहाल हो गया. वहीं छोटी सपना को जैसे ही मौका मिला तो कृष्णा अभिषेक से 1 करोड़ मांगने में भी वो नहीं हिचकीं.
स्टेज पर आए छोटे लच्छा यादव
वहीं सिर्फ छोटी सपना ही नहीं बल्कि छोटे लच्छा यादव ने भी स्टेज पर हंसी बिखरने में कोई कमी नहीं छोड़ी. चूंकि कीकू शारदा भी इस शो में बतौर गेस्ट मौजूद रहे थे लिहाजा खुद की मिमिक्री देख वो भी हंसने से खुद को नहीं रोक पाए. अगर आपने ये मजेदार वीडियो अब तक नहीं देखी हैं तो यहां जरूर देख लें.
ये भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधे Sugandha Mishra और Sanket Bhosale, पहली फोटो आई सामने