चर्चित फिल्म शोले सिनेमा की दुनिया में बेजोड़ फिल्म समझी जाती है. 1975 में आई फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय रही है. फिल्म के डॉयलॉग्स बोलने और गाने गुनगुनाने में लोगों को गर्व का एहसास होता है. दशकों बाद भी उसके प्रति दीवानगी लोगों की कम नहीं हुई है. विदेशों में उसकी शोहरत का अंदाजा ईरान की वीडियो सिरीज से समझा जा सकता है, जहां लोगों का एक ग्रुप 'जब तक है जान जाने जहान' मशहूर गाना की नकल उतारते हुए दिखाई दिया.
वीडियो में पार्टी मनानेवाले लता मंगेशकर के गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ में हरी साड़ी पहने एक ईरानी महिला हेमा मालिनी के डांस स्टेप्स से कदमताल करने की कोशिश कर रही है. एक शख्स वीरू के तौर पर धर्मेंद्र की भूमिका निभाते हुए देखाई दे रहा है जिसका हाथ एक दरवाजे से बंधा हुआ है जबकि गब्बर एक छड़ी पकड़े हुए है.
जैसा कि नकल को प्रभावशाली बनाने के लिए इतना काफी नहीं था, एक अन्य शख्स को ट्वॉय गन पकड़े हुए देखा जा सकता है, जो बसंती को नाचने की धमकी देता है. वीडियो में कांच के टुकड़ों के बजाए, हमें फर्श पर प्लास्टिक के कप दिखाई देते हैं.
निजी पार्टी में ग्रुप का प्रदर्शन इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद तेजी से वायरल होने लगा. जल्द ही बॉलीवुड के फैंस की नजर पड़ गई जो न सिर्फ ईरानियों के हिंदी सिनेमा प्रेम से प्रभावित हुए बल्कि हैरान भी रह गए कि कैसे महिला ने हेमा मालिनी के डांस स्टेप की नकल उतारी. प्रदर्शन से प्रभावित फैंस अब फिल्म के मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए टैग कर रहे हैं.
Shahrukh Khan बने 'Love Guru', फैन ने पूछा सवाल तो बॉलीवुड के बादशाह का ये था रिएक्शन
Gauhar Khan ने Zaid Darbar के संग किया अलग अंदाज में डांस, देखें वीडियो