Karan Johar Hunarbaaz: साल 1990 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन  की फिल्म 'अग्निपथ' भले  ही उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों से एक हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म का निर्दशन मुकुल चंद ने किया था और निर्माता थे यश जौहर. अमिताभ की 'अग्निपथ' यश जौहर के दिल बहुत करीब थी इसलिए जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो यश साहब का दिल भी टूट गया.


इस बात का खुलासा इतने सालों बाद करण जौहर ने किया है. उस वक्त को याद कर करण जौहर भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि 'अग्निपथ' के फ्लॉप होने के बाद 'पापा का दिल टूट गया था' उसके बाद करण जौहर ने साल 2012 में फिर से अग्ननिपथ बनाई जो की हिट साबित हुई.


करण जौहर जल्द ही कलर्स के रिएलिटी शो हुनरबाज़ में नजर आने वाले हैं.ये शो चार दिन बाद यानी 22 जनवरी से शुरू होगा, लेकिन उससे पहले कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शो कुछ प्रोमो शेयर किए हैं. किसी प्रोमो में करण ढेर सारी मस्ती करते दिख रहे हैं तो किसी में भावुक होते नज़र आ रहे हैं.


हाल ही में जारी किए गए एक प्रोमो में दिख रहा है एक छोटा बच्चा बांसुरी पर नई वाली 'अग्निपथ' के फेमस सॉन्ग 'अभी मुझमें कहीं' की धुन बजा रहा है. ये धुन सुनकर करण रो पड़ते हैं और बताते हैं कि, 'ये गाना सुनकर मैं भावुक हो गया...इसकी ओरिजनल फिल्म पापा के दिल के बहुत करीब थी इसलिए जब वो नहीं चली थी तो उनका दिल टूट गया था. उसके बाद ये फिल्म हमने फिर से बनाई....ये गाना मुझे हमेशा पापा की याद दिलाता है'. करण को भावुक होता देख मिथुन चक्रवर्ती उठते हैं और उन्हें गले लगाते हैं. देखें वीडियो.