Nora fatehi टिंडे का नाम सुनकर हुईं हैरान, क्यूट से रिएक्शन पर हार बैठेंगे दिल
टिंडा एक ऐसी सब्जी है जो हर भारतीय घर में हफ्ते के एक दिन जरूर बनती है. आपको चाहे ये सब्जी पसंद हो या न हो लेकिन मम्मी के डर से आपको खानी भी पड़ती है. लेकिन जब नोरा फतेही के आगे टिंडे का नाम लिया गया तो देखिए उन्होंने कितना मजेदार रिएक्शन दिया.
![Nora fatehi टिंडे का नाम सुनकर हुईं हैरान, क्यूट से रिएक्शन पर हार बैठेंगे दिल Watch Nora Fatehi Cute Reaction on The Kapil Sharma Show after hear the name of Tinda vegetable Nora fatehi टिंडे का नाम सुनकर हुईं हैरान, क्यूट से रिएक्शन पर हार बैठेंगे दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/14992f0e183f3e885f71db4415d7fc7b_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोरा फतेही(Nora Fatehi) जब से भारत में आई हैं तब से वो यहां के रंग में रंगने की पूरी कोशिश कर रही हैं और काफी हद तक इसमे कामयाब भी हो रही हैं. वो हिंदी बोलती हैं, भारतीय परिधान जैसे साड़ी और सूट सलवार में नजर आती हैं और भारतीय फूड भी उन्हें बेहद पसंद है. लेकिन जब उनसे टिंडे को लेकर सवाल पूछा गया तो नोरा फतेही(Nora Fatehi) के चेहरे में ऐसा क्यूट रिएक्शन आया जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.
नोरा से पूछा - क्या आप टिंडे खाती हैं?
ये किस्सा हुआ था द कपिल शर्मा शो पर जहां नोरा फतेही और विक्की कौशल साथ में अपने गाने को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. नोरा कितनी खूबसूरत हैं ये तो सब जानते ही हैं. लेकिन कपिल ने उनकी निखरी त्वचा का राज उन्हीं से पूछना चाहा और सवाल किया कि वो खाती क्या हैं? इस पर नोरा अपना डाइट प्लान बताती हैं. लेकिन तभी कपिल पूछ लेते हैं कि क्या आपने टिंडे खाए हैं. कपिल के ये सवाल पूछते ही नोरा काफी क्यूट रिएक्शन देती हैं और पूछती हैं कि ये क्या है. तब अपने ही फनी अंदाज में कपिल शर्मा नोरा को टिंडे का मतलब समझाते हैं. नोरा बताती हैं कि जिस चीज का उच्चारण वो नहीं कर पातीं उसे वो कभी नहीं खाती हैं. लिहाजा उन्हें टिंडे बोलना सिखाया जाता है और फिर नोरा टिंडे खाने की इच्छा जाहिर कर देती हैं.
नोरा ने सुनाया बचपन का किस्सा
द कपिल शर्मा शो मे नोरा ने अपने बचपन से जुड़ा किस्सा भी बताया. उन्होंने बताया कि आज भले ही वो एक शानदार डांसर हों लेकिन जब वो छोटी थीं तो डांस करने पर उन्होंने पिटाई तक खाई है. क्योंकि उनके घर में डांस पर बैन था. वो छिप छिप पर डांस तो करती थीं लेकिन पकड़े जाने पर उनकी पिटाई भी होती थी.
ये भी पढ़ेंः Sapna Choudhary Photos: देसी क्वीन सपना चौधरी के ब्राइडल अवतार को देख फैंस का दिल धड़का
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: 3 ऑस्कर्स जीतने वाली Meryl Streep की ये हैं 10 शानदार फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)