Nora Fatehi या Malaika Arora किसके साथ ज्यादा सिंजलिंग है टैरेंस लुईस की कैमिस्ट्री? इस वीडियो को देख नज़र नहीं हटा पाएंगे
Nora Fatehi Terence Lewis Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम इन दिनों फेमस कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस के साथ अक्सर जोड़ा जाता है.
![Nora Fatehi या Malaika Arora किसके साथ ज्यादा सिंजलिंग है टैरेंस लुईस की कैमिस्ट्री? इस वीडियो को देख नज़र नहीं हटा पाएंगे WATCH NOra Fatehi Terence Lewis And malaika Arora Sizzling Dance On Bang bang Song Nora Fatehi या Malaika Arora किसके साथ ज्यादा सिंजलिंग है टैरेंस लुईस की कैमिस्ट्री? इस वीडियो को देख नज़र नहीं हटा पाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/929be5ea6ef7b949fdc484e4166774ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nora Fatehi Terence Lewis Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम इन दिनों फेमस कोरियोग्राफर टैरेंस लुईस के साथ अक्सर जोड़ा जाता है. नोरा जब से डांसिंग रिएलिटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' में नज़र आई हैं तब बाद से टैरेंस और उनके नाम को लेकर अक्सर कुछ न कुछ खबरें सामने आती रहती हैं. वैसे शो के दौरान इशारों-इशारों में ख़ुद टैरेंस भी ये बात ज़ाहिर कर चुके हैं कि वो नोरा को पसंद करते हैं, हालांकि अब तक दोनों की लव स्टोरी का ऐसा कोई एंगल सामने नहीं आया है. लेकिन जब भी टैरेंस और नोरा साथ में स्टेज पर आते हैं तो मानो अपनी हॉटनेस से आग लगा देते हैं....लेकिन अगर हम आपसे कहें कि टैरेंस के साथ आपको नोरा या बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा में से किसी एक को चुनना होतो आप किसे चुनेंगे? लेकिन...लेकिन...लेकिन असल जिंदगी के लिए नहीं...फिलहाल सिर्फ डांसिंग पार्टनर के तौर पर.
कन्फ्यूज़???, चलिए हम आपकी थोड़ी मदद करते हैं. हम आपको नोरा, टैरेंस और मलाइका का वीडियो दिखाते हैं जिसे देखकर आप ख़ुद डिसाइड करें कि टैरेंस की कैमिस्ट्री किस के साथ ज्यादा हॉट और सिज़लिंग दिखती है. वैसे आपको बता दें कि मलाइका और टैरेंस भी काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के डांसिंग वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं रहते हैं. फिलहाल आप देखें इंडियाज़ बेस्ट डांसर का ये वीडियो जिसमें नोरा, टैरेंस और मलाइका 'बैंग बैंग' फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. देखें वीडियो.
आपको बता दें कि इंडियाज़ बेस्ट डांसर नंबर 1 डांसिंग रिएलिटी शोज़ में से एक है. इस शो मलाइका और टैरेंस के साथ गीता कपूर भी जज करती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)