Seeti Maar Song: दिशा पाटनी संग खूब थिरके Salman Khan, 'राधे' के रीयल लाइफ गर्लफ्रेंड का भी है कनेक्शन, देखें
Seeti Maar Video Song: इस गाने में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग सलमान खान सीटी बजाकर खूब नाचते नज़र आ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना अब फैंस की जुबान से नहीं उतरने वाला है.
![Seeti Maar Song: दिशा पाटनी संग खूब थिरके Salman Khan, 'राधे' के रीयल लाइफ गर्लफ्रेंड का भी है कनेक्शन, देखें Watch Seeti Maar video song from Radhe- Your Most Wanted Bhai, Salman Khan, Disha Patani|Kamaal K, Iulia Seeti Maar Song: दिशा पाटनी संग खूब थिरके Salman Khan, 'राधे' के रीयल लाइफ गर्लफ्रेंड का भी है कनेक्शन, देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/6079f096eb97d791e14da0c56c6e56a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सलमान खान की फिल्म राधे का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है, हर तरफ उसी की चर्चा है. फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब दबंग खान ने इसकी रिलीज का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म के ट्रेलर में सीटी मार सॉन्ग की एक झलक दिखी थी जिसे काफी पसंद किया गया है. आज ये गाना रिलीज कर दिया गया है.
इस गाने में फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग सलमान खान सीटी बजाकर खूब नाचते नज़र आ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये गाना अब फैंस की जुबान से नहीं उतरने वाला है.
इस गाने को सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने आवाज दी है. यूलिया के साथ इसे कमाल खान ने भी आवाज दी है. गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं.
देखें Seeti Maar गाना
ये गाना साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म में पहले लोग देख चुके हैं. राधे के ट्रेलर रिलीज के बाद ये सवाल भी उठे कि सलमान खान ने उस गाने को कॉपी किया है. अब सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए अल्लु अर्जुन को थैंक्यू कहा है.
फिल्म की बात करें तो इसमें सलमान खान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. इसमें वो अपने शहर के अपराध को खत्म करते नज़र आ रहे हैं. फिल्म में सलमान राधे के किरदार में हैं जो 97 एनकाउंटर्स कर चुका हैं. इसमें जैकी श्रॉफ की बहन के किरदार में दिशा हैं जो राधे से प्यार करती हैं.
ये फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था. इस साल भी कई बार रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबरें आईं. लेकिन अब सलमान खान फिल्म्स ने निर्णय लिया है कि ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों के साथ-साथ मल्टी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)