Superhit Filmy Scene : जब शाहरुख खान ने बताया था खुद को गुंड़ा, नेशनल प्लेयर्स की कर दी थी बोलती बंद
एक बार तो हद तब हो गई जब शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने खुद को सबसे बड़ा गुंडा बता दिया और नेशनल हॉकी प्लेयर्स की बोलती ही बंद कर दी थी.
![Superhit Filmy Scene : जब शाहरुख खान ने बताया था खुद को गुंड़ा, नेशनल प्लेयर्स की कर दी थी बोलती बंद Watch Superhit Filmy Scene from chak de india when Shahrukh had told himself the biggest crook Superhit Filmy Scene : जब शाहरुख खान ने बताया था खुद को गुंड़ा, नेशनल प्लेयर्स की कर दी थी बोलती बंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/22125358/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शाहरुख खान(Shahrukh Khan) ने बेहतरीन फिल्में की हैं और करियर में रिस्क उठाने से भी वो नहीं चूके. भले ही डर हो या बाज़ीगर(Baazigar) इन फिल्मों में उनका रोल भले ही विलेन का न हो लेकिन विलेन से कम नहीं था. लेकिन फिर भी करियर की शुरुआत में ही ऐसे रिस्क लेने वाले केवल शाहरुख खान(Shahrukh khan) ही हो सकते हैं. लेकिन एक बार तो हद तब हो गई जब शाहरुख खान ने खुद को सबसे बड़ा गुंडा बता दिया और नेशनल हॉकी प्लेयर्स की बोलती ही बंद कर दी थी.
इन प्लेयर्स को लगाई थी लताड़
अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कब हुआ और कब ऐसी नौबत आई कि शाहरुख खान को खुद को गुंडा बताना पड़ा. दरअसल, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया(Chak de India) की. जिसमें उन्होंने हॉकी कोच की रोल प्ले किया था. इस दौरान उन्हें जो टीम मिलती है उसे खेल सिखाने के दौरान वो साम दाम दंड भेद हर रणनीति अपनाते हैं. वहीं एक बात नौबत यहां तक आ जाती है कि वो प्लेयर्स के सामने खुद को सबसे बड़ा गुंडा कहते हैं और उनकी अकड़ ढीली कर देते हैं. आप भी देखिए चक दे इंडिया का ये सुपरहिट सीन.
2007 में रिलीज़ हुई थी चक दे इंडिया
शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया साल 2007 में रिलीज़ हुई थी. 13 साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म में शाहरुख ने लीड रोल प्ले किया था. और इस किरदार का नाम था कबीर खान. और खिलाड़ियों की भूमिका निभाई थी अलग अलग कलाकारों ने. जिनमें सागरिका घड़गे भी शामिल हैं जो अब ज़हीर खान से शादी कर चुकी हैं और फिल्मों से दूर हैं. फिल्म हॉकी पर बेस्ड थी जिसमें वूमेन्स हॉकी को शाहरुख खान आगे लेकर जाते हैं और फिर टीम इंडिया एशियन गेम्स जीत कर लाती है. कहा ये भी जाता है कि ये फिल्म असल घटना पर आधारित थी.
ये भी पढ़ें ः Kangana Ranaut ने कभी की थी Rihanna के मशहूर गाना सुनने की फरमाइश, ट्वीट हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)