सिर्फ वेबसीरीज ही नहीं OTT प्लेटफार्म पर ऑल टाइम हिट फ़िल्में भी हैं मौजूद, आपने देखीं क्या?
इन OTT प्लेटफार्म पर ना सिर्फ एक से बढ़कर एक वेबसीरीज मौजूद हैं, बल्कि यहां आप ऑल टाइम हिट या कहें सदाबहार फ़िल्में भी देख सकते हैं.
हाल के दिनों में OTT प्लेटफार्म वेबसीरीज के चलते ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन OTT प्लेटफार्म पर ना सिर्फ एक से बढ़कर एक वेबसीरीज मौजूद हैं, बल्कि यहां आप आल टाइम हिट या कहें सदाबहार फ़िल्में भी देख सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसी ही कुछ फ़िल्में लेकर आए हैं जो इन OTT प्लेटफार्म पर मौजूद हैं.
आवारा (1951)
राज कपूर की ज़बरदस्त एक्टिंग से सजी यह फिल्म, टाइम्स के अनुसार, दुनिया की 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है. फिल्म में आपको नर्गिस और राज कपूर के साथ ही पृथ्वीराज कपूर भी नज़र आएंगे. फिल्म की कहानी एक एक ऐसे लड़के पर आधारित है जो बचपन में ही अपने पिता से बिछड़ गया था. यह फिल्म आपको ‘जी 5’ OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी.
नया दौर (1957)
दिलीप कुमार और वैजयंती माला की शानदार एक्टिंग से सजी फिल्म 'नया दौर' आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी. फिल्म में मनुष्य और मशीन के बीच की लड़ाई को बेहद कलात्मक ढंग से दिखाया गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म का गाना 'उड़ें जब जब जुल्फें तेरी' आज तक लोगों के बीच पॉपुलर है.
प्यासा (1957)
गुरु दत्त (विजय), वहीदा रहमान (गुलाबो) और माला सिन्हा (मीना) जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म एक कवि (गुरु दत्त) की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि मीना पैसों के लालच में अपने पति विजय को छोड़ कर चली जाती है और दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेती है. ऐसे में विजय की मदद को गुलाबो आगे आती है जो पेशे से एक वेश्या है. यह फिल्म आपको अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
चलती का नाम गाड़ी (1958)
अपने समय की बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चलती का नाम गाड़ी में आपको अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की मजेदार तिकड़ी देखने को मिलेगी. यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. इस कॉमेडी फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बड़े भाई का दिल टूटने पर वह चाहता है कि उसके साथ ही उसके दोनों भाई भी ज़िन्दगी भर कुंवारे बने रहें कि तभी इनकी लाइफ में रेणु (मधुबाला) की एंट्री होती है और सबकुछ बदल जाता है. वक़्त (1965)
भूकंप के बाद एक दूसरे से अलग हुए परिवार की कहानी को दर्शाती इस फिल्म में बलराज साहनी के साथ ही राज कुमार, सुनील दत्त और शशि कपूर जैसे कलाकारों की दमदार एक्टिंग आपको देखने को मिलेगी. यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि 'ऐ मेरी जोहरा जबी' इसी फिल्म का गाना है जो आज तलक हिट है.