ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में जिसमें इस गाने पर एक से बढ़कर एक डांस मूव्स देखने को मिले हैं. इस वीडियो में इस गाने पर कई डांसर्स ने अपने बेहतरीन अंदाज़ से इतना बढ़िया डांस किया है कि आप देखते ही रह जाएँ. इस वीडियो पर अबतक लाखों व्यूज आ चुके हैं. यह डांस यूट्यूब चैनल बीफंक की ओर से शेयर किया गया है जिसके यूट्यूब पर तकरीबन 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
इस यूट्यूब चैनल पर शेयर होने वाले बॉलीवुड डांस वीडियो की मेन डांसर्स शिवानी भगवान और छाया कुमार हैं जो कि डांस सिखाती हैं. इनके सिखाये मूव्स पर बाकी डांसर्स अपने डांस के जलवे दिखाते हैं.