पाकिस्तान में वेब सीरीज 'चुड़ैल्स' पर पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध बाद वहां के कलाकारों ने इसकी आलोचना की है. ब्रिटिश-पाकिस्तानी निर्देशक असीम अब्बासी ने कहा कि उनकी पाकिस्तानी वेब सीरीज 'चुड़ैल्स' को अपने मूल देश में बंद कर दिया गया है. जी-5 पर स्ट्रीम होने वाली इस सीरीज को काफी प्रशंसा मिली है. यह सीरीज पितृसत्ता की हकीकत को सामने रखती है.


दरअसल, सीरीज की एक क्लिप के वायरल हुई जिसमें हिना ख्वाजा बयात का करेक्टर शेरी सेक्सुअल फेवर के बारे में बात कर रही हैं जिसे सोशल क्लास की सीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए दिया. इस क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर यजर्स ने इसमें अश्लीलता का आरोप लगाते हुये प्रतिबंध की मांग की .


हालांकि, पाकिस्तान की टेलीकम्युनिकेशन रेगुलेटरी बॉडी पीटीए ने कहा है कि उन्होंने इस शो को ब्लॉक नहीं किया है, लेकिन जी-5 ने इसे पब्लिक की तरफ से कंटेट को लेकर ऑब्जेक्शन आने के कारण रिमूव कर दिया है.


सीरीजे के डाटरेक्टर अब्बासी ने ट्विटर पर देश में अपने शो को हटाये जाने को लेकर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर प्रशंसा पाने के बाद भी अपने मूल देश में सीरीज का बंद हो जाना कितना अजीब है. उन्होंने कहा कि देश में जहां सैकड़ों कलाकार कुछ नया बनाने और नये नैरेटिव के डोर ओपन करने के लिये एक साथ आये थे. अब्बासी अपने फैमली ड्रामा “ केक ” के लिए प्रसिद्ध रहे हैं.






अब्बासी ने कहा कि “आर्टिक्ट फ्रीडम को खत्म किया गया है, क्योंकि गलत तरीके से कुछ लोगों इसे नैतिक खतरा माना है. यह सिर्फ मेरा नुकसान नहीं है. यह पाकिस्तान भर के सभी अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों और तकनीशियनों के लिए एक नुकसान है, जो ओटीटी प्लेफॉर्म से अपने सेव्यर की उम्मीद कर रहे थे.”  सीरीज पर प्रतिबंध के बाद पाकिस्तानी अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं और अन्य मशहूर हस्तियों इसकी आलोचना की है.


यह भी पढ़ें-


दिलीप कुमार-सायरा बानो इस गम के चलते कल नहीं मनाएंगे शादी की सालगिरह, 54 साल को होने जा रहा रिश्ता


Laxmmi Bomb के ट्रेलर पर वरुण धवण, कृति सेनन सहित इन सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन