आजकल नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफार्म पर कई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. लेकिन बात यहां अटकती है कि परिवार वालों के साथ बैठकर कौन सी सीरीज देखी जाए. क्योंकि कई दफा ऐसा भी हो जाता है कि सीरीज में कुछ ऐसे सींस आ जाते हैं, जिन्हें परिवार वालों के साथ बैठकर तो बिल्कुल भी नहीं देखा जा सकता. ऐसे में आपकी इस मुसीबत का हल हम लेकर आए हैं. इसलिए इसमें हम आपको वह शानदार पांच फिल्में बताने वाले हैं जिसे आप परिवार वालों के साथ बैठकर हंसते खिलखिलाते देख सकते हैं. जी हां, इन फिल्मों और सीरीज में खूब ड्रामा हंसी मजाक और खूब एक्शन भी देखने को मिलेगा साथ ही साथ कई फैमिली इन फिल्मों में हो रही सिचुएशन को देख रिलेट कर पाएंगी. ऐसे मैं आपको किस बात का इंतजार है. चलिए बताते हैं आपको वह नायाब सीरीज जिसमें मिलेगा आपको एंटरटेनमेंट का तड़का.

 

गुल्लक

मिडिल क्लास फैमिली की छोटी छोटी खुशियां और गम इस सीरीज में दिखाए गए हैं. कैसे एक फैमिली अपने जीवन में आ रही मुश्किलों का हल जुगाड़ करके निकाल लेती है, वो इस सीरीज की हाईलाइट है. इस सीरीज को आप बड़े आराम से अपने परिवार वालों के साथ देख सकते हैं.


 

यह मेरी फैमिली

नाइस की यादों को फिर एक बार ताजा करती नजर आती है यह सीरीज अगर आप भी अपनी पुरानी यादों के पिटारे को खोलना चाहते हैं और पुराने दिनों को याद करना चाहते हैं तो आप अपने परिवार वालों के साथ यह सीरीज खुशी से बैठ कर देख सकते हैं और अपने पुराने दिनों को याद कर  अपना बचपन फिर एक बार जी सकते हैं.


 

होम

आल्ट बालाजी पर आई ये सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली में छोटी छोटी खुशियों का महत्व बताती नजर आती है. इस सीरीज में आपको परिवार वालो के साथ बैठकर अपने होम की याद आएगी.


 

कोटा फैक्ट्री

घरवाले जितना पढ़ाई पर फोकस करते हुए जाने अंजाने बच्चो पर प्रेशर डाल देते हैं, ऐसे में उस बच्चे पर क्या बीत रही होती है यह कहानी उसी पर दर्शाई गई है. अगर आप भीअपनी कहानी अपने माता पिता को बताना चाहते हैं तो बिना देरी किए आप उनके साथ ये सीरीज देख सकते हैं.