मुम्बई : 22 साल पहले, 1999 में विम्बल्डन का खिताब जीतनेवाली पहली भारतीय टेनिस जोड़ी बनने का गौरव हासिल करनेवाले लिएंडर पेस और महेश भूपति की जिंदगी, टेनिस स्टार बनने के उनके सफर और उनकी उपलब्धियों पर एक वेब सीरीज बनाने का ऐलान आज कर दिया गया.

 

उल्लेखनीय है कि वेब सीरीज का निर्देशन 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके चुके नितेश तिवारी और 'पंगा' 'बरेली की बर्फी', 'नील बटे सन्नाटा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं अश्विनी तिवारी अय्यर मिलकर करेंगे. यह पहला मौका होगा जब पति और पत्नी की यह जोड़ी एक साथ निर्देशन की कमान संभालेगी. लिएंडर और महेश के सफर और उपलब्धियों पर बननेवाली यह वेब सीरीज जी5 पर रिलीज की जाएगी.

 


 

गौरतलब है कि रविवार के दिन लिएंडर पेस ने विम्बलडन खिताब जीतने के 22 साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्ट ट्वीटर पर साझा कर लिखा था - 22 साल पहले आज ही के दिन हम @Wimbledon जीतनेवाले पहली भारतीय जोड़ी बने थे. दो युवा लड़कों के तौर पर हमने बस अपने देश को गौरवान्वित बनाने का सपना देखा था." लिएंडर पेस के इस ट्वीट के बाद लिएंडर और महेश ने ट्वीट्स के जरिए आपसी बातचीत में एक बार फिर से साथ आने का संकेत दिया था.

 

बता दें कि टेनिस की दुनिया में 'इंडियन एक्सप्रेस' के नाम से जाने जानेवाली लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी ने 1994 से 2006 तक एक जोड़ी के तौर में टेनिस खेलकर भारत के नाम पर कई उपलब्धियां दर्ज कराईं. इसके बाद आपसी मतभेद के चलते लिएंडर और महेश की जोड़ी टूट गई और फिर दोनों ने कभी साथ में कोई टेनिस मैच नहीं खेला.

 

यह भी पढ़ें