Aashram 3 controversies: आश्रम 3 के कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले प्रकाश झा, एक उंगली उठाता है तो कई हजार साथ होते हैं
Aashram 3: सीरिज के पिछले दोनों ही सीजन को दर्शकों ने अच्छा खासा रिस्पाॅन्स दिया जिसके बाद तीसरे सीजन को लोगों के सामने लाया गया. वहीं दर्शाकों के प्यार के अलावा यह सीरिज विवादों का भी सामना कर रही है.
Aashram 3 Controversies: आश्रम 4 का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देषन डायरेक्टर प्रकाश झा(Prakash Jha) ने किया है. फिल्म में बाॅबी देओल(Boby Deol) लीड रोल में नजर आ रहे हैं. सीरिज के पिछले दोनों ही सीजन को दर्शकों ने अच्छा खासा रिस्पाॅन्स दिया जिसके बाद तीसरे सीजन को लोगों के सामने लाया गया. वहीं दर्शकों के प्यार के अलावा इस सीरीज को विवादों का भी सामना करना पड़ रहा है.
जी हां, दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अक्टूबर 2021 में भोपाल में आश्रम के सेट पर हमला कर दिया था, जहां उन्होंने आश्रम के सेट को तहस नहस कर दिया था. साथ ही उन्होंने निर्देशक पर स्याही भी फेंक दी थी. कार्यकताओं का का यह दावा था कि उन्होंने आश्रम में हिंदुओं को गलत तरीके से दिखाया है. प्रकाश झा ने हिंदु आश्रम को गलत दिखाया है. उनका कहना था कि आश्रम के गुरू महिलाओं के साथ गलत काम करते हैं. अब प्रकाश झा और बाॅबी देओल ने इन काॅन्ट्रवर्सी पर अपना रिएक्श दिया है.
लीड एक्टर बाॅबी देओल का कहना है कि मैं बहुत ही सिंपल इंसान हूं और दुनिया में जो भी होता है मैं उससे दूर रहता हूं. मेरा परिवार भी वैसा ही है. हम उन सवालों के जवाब दूंगा जो हमसे पूछे जाएंगे. मैं एक एक्टर हूं और मैं वैसे किरदार ही निभाऊंगा जो मूझसे अलग हो. स्टोरीज उन चीजों पर ही लिखा है जो सोसाइटी में होता है. मेरे लिए एक बूरे इंसान का किरदार निभाना काफी चैलेजिंग था. पहली बार मैंने इस सीरीज के जरिए विलेन का किरदार निभाया. मैं लोगों को वो किरदार दिखाना चाहता हूं जो असल में मैं नहीं हूं. मुझे लगता है कि यही एक अच्छा काम है.
वहीं इस पर फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश झा का कहना है कि मैं हमेशा कहता हूं कि कई ऐसे लोग होते हैं जो कॉन्ट्रोवर्सीज बनाते हैं. लेकिन एक पर जब कोई उंगली उठाता है तो कई और हजार लोग आपके सपोर्ट में होते हैं. कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो सही व्यू से देखेंगे. यह कोई मजाक नहीं है कि 1.5 बिलियन लोगों ने उन्हें देखा. अगर हम यह कहें कि कोई ऑब्जेक्शन नहीं है तो ये सही नहीं है.
इससे पहले भी प्रकाश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आश्रम के सेट पर हुए हमले पर उन्होंने कहा था कि वो सब सिर्फ एक घंटे का शो था, कुछ लोग आए और अपना काम कर के चले गए. इसके बाद हम वापस सेट पर गए और दिन का शेड्यूल पूरा किया. सोसाइटी में रहना है तो ये सब एक्सपेक्टेड है क्योंकि हमारे यहां अलग अलग प्रकार के लोग रहते हैं.
आश्रम 3 की सीजन में आपको बाॅबी देओल के अलावा अदिति पाहेनक, चंदन राॅय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्यन सुमन और त्रिधा चैधरी नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें:-
IIFA Award Show 2022: रितेश की किस बात से नाराज हुए भाईजान, मांगनी पड़ी माफी