Mirzapur 3: वापस आ रहे हैं ‘भरत त्यागी’, विजय वर्मा ने पूरी की ‘मिर्जापूर 3’ की शूटिंग
Vijay Verma Mirzapur 3: मिर्जापुर (Mirzapur) सीरीज में डबल भूमिका निभाने वाले विजय वर्मा ने तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए जानकारी दी.
Vijay Verma Wraps Up For Mirzapur 3: स्ट्रीमिंग फिल्म 'डालिर्ंग्स' में अपने काम के लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया पाने वाले अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Verma) ने क्राइम-ड्रामा वेब शो 'मिर्जापुर' (Mirzapur) के तीसरे सीजन के लिए अपनी भूमिका पूरी कर ली है. मिर्जापुर श्रृंखला में विजय की दोहरी भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा और दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शो में उनके द्वारा निभाए गए दो पात्रों में से कौन मारा जाता है.
अभिनेता ने शेयर किया पोस्ट
विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर रैप-अप केक के साथ कुछ सेल्फी साझा की, जिस पर 'मिर्जापुर सीजन 3 के लिए पिक्चर रैप' लिखा है. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "मेरे लिए सीजन रैप! मिर्जापुर 3 फैमली के साथ फिर से काम करके बहुत अच्छा लगा."
View this post on Instagram
हाल ही में विजय वर्मा स्टारर 'डालिर्ंग्स', जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली गैर-अंग्रेजी भारतीय मूल फिल्म रही. विजय के पास सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'दहाड़', करीना कपूर खान के साथ 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' और निश्चित रूप से 'मिर्जापुर 3' सहित परियोजनाओं की एक रोमांचक स्लेट है.
लोगों को है बेसब्री से इंताज़र
गौरतलब है कि ‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन साल 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं 2020 में इसका दूसरा सीजन आया था. इन दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वहीं अब काफी लंबे समय से सभी को ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur 3) का इंतज़ार है. इस सीरीज का दूसरा सीजन ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ था कि दर्शकों के मन कई ऐसे सवाल बने हुए हैं, जिसका तीसरे सीजन में जवाब मिलेगा.
वहीं अब विजय वर्मा ने अपने किरादार के शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी, जिससे फैंस बेहद ही खुश हैं. वहीं इससे पहले सेट से गुड्डू भैया का किरदार निभाने वाले अभिनेता अली फजल की तस्वीरें सामने आई थीं. बहरहाल, अब देखना होगा कि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur 3) कब रिलीज होती है.
ये भी पढ़ें-
कुछ इस अंदाज में भाभी Kareena Kapoor ने दी Soha Ali Khan को जन्मदिन की बधाई, बताया सपोर्टिव