Web Series: अक्षय कुमार की कठपुतली के बाद देखें सीरियल किलर पर आधारित ये पांच वेब सीरीज और फिल्में, मिलेगा भरपूर मज़ा
Psycho Killer Based Web Series: अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputtli) में सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है. चलिए कुछ ऐसी है वेब सीरीज के बारे में जानते हैं.
Top 5 Web Series Based On Pyscho Killer: 2 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputtli) रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर पर आधारित है. वहीं अक्षय कुमार ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है. इसकी कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. तो चलिए इसी बीच हम आपको इसी तरह की कुछ और वेब सीरीज और फिल्मों (Psycho Killer Based Web Series) के बारे में बताते हैं.
अभय (Abhay)
शुरूआत करते हैं कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की वेब सीरीज ‘अभय’ (Abhay) से. ये एक ऐसे सीरियल किलर पर आधारित है, जो आत्मा के नाम पर लोगों को मारता है. कुणाल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जिन्हें उस हत्यारे की तलाश है. अब तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं.
- कहां देखें- ज़ी5
ऑटो शंकर (Auto Shakkar)
अगला नाम है साल 2019 में आई वेब सीरीज ‘ऑटो शंकर’ (Auto Shakkar) का, जो 80 के दशक के तामिलनाडू के एक ऑटो ड्राइवर पर आधारित है, जो आगे चलकर एक खूंखार अपराधी बनता है.
- कहां देखें- ज़ी5
असूर (Asur)
अरशद वारसी (Arshad Warsi) की असूर (Asur) भी एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जिसमें साइंस है, माइथोलॉजी है और एक के बाद कई हत्याएं होती हैं. अब तक इसके एक ही सीजन आए हैं, वहीं लोगों को इसके दूसरे सीज़न का इंतजार है, क्योंकि उसमें खुलासा होगा कि आखिर सारे किलिंग के पीछे किसका हाथ है.
- कहां देखें- वूट सेलेक्ट
रमन राघव (Raman Raghav)
लिस्ट में अगला नाम है फिल्म रमन राघव (Raman Raghav) का, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) एक सीरियल किलर के रोल में दिखे हैं. इसकी कहानी आधारित है 60 के दशक के अपराधी रमन राघव पर, जो सड़क के किनारे रहने वालो लोगों का खून करता था.
- कहां देखें- ज़ी5, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स
पोशम पा (Posham Pa)
- आखिरी वेब सीरीज है पोशम पा (Posham Pa), जिसमें दो ऐसी बहनों की कहानी दिखाई गई है, जो 40 बच्चों को किडनैप कर उनमें से 12 का खून कर देत हैं.
कहां देखें- ज़ी5