कई हिट फिल्में दे चुके इस निर्देशक की वेब सीरीज को रिलीज करने की मांग हुई तेज़
अली अब्बास जफर जिस सीरीज में काम कर रहे हैं उसे एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा इसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
![कई हिट फिल्में दे चुके इस निर्देशक की वेब सीरीज को रिलीज करने की मांग हुई तेज़ ali abbas zafar director, who has given many films, demanded the release of the web series कई हिट फिल्में दे चुके इस निर्देशक की वेब सीरीज को रिलीज करने की मांग हुई तेज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/10215201/Saif-Ali-Khan-Amazon-Prime-Dilli-Release-Date.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंटेंट भी लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है. लोग स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर तमाम सीरीज देख चुके हैं और चाहते हैं कि अब कुछ नया आए जो इन दिनों उनका दिल बहला सके. अली अब्बास जफर की वेब सीरीज ‘दिल्ली’ को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि रिलीज के दौरान इस सीरीज को इसी नाम से रिलीज किया जाए. दर्शक चाहते हैं कि ये जल्द ही रिलीज हो.
मगर निर्देशक अभी किसी तरीके के जल्दबाजी में नहीं दिख रहे हैं. वे नहीं चाहते कि किसी जल्दबाजी में वेब सीरीज को रिलीज किया जाए. हालांकि, इस वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है मगर कुछ पोस्ट प्रोडक्शन काम बाकी. अली अब्बास जफर जिस सीरीज में काम कर रहे हैं उसे एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा इसमें सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
वेब सीरीज की रिलीज को लेकर निर्देशक का कहना है, “ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग इस शो को रिलीज करने के लिए कह रहे हैं. मेरे ऊपर दबाव है लेकिन फिर भी मैं कोई जल्दी में नहीं हूं. जहां तक मुझे अंदाजा है कि हमारी वेब सीरीज इस साल की अंतिम तिमाही में रिलीज होगी. अगर हमारा शो तैयार रहता तो हम उसे इस वक्त रिलीज कर सकते थे. क्योंकि, लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का यह बहुत ही अच्छा समय है.”
इस बारे में आगे कहते हुए जफर ने कहा, “जब आप अपना प्रोजेक्ट रिलीज करते हैं तो कम से कम इसे नौ भाषाओं में डब भी करना पड़ता है. इस सीरीज के पोस्ट प्रोडक्शन में इसलिए तीन से चार महीने का वक्त लगेगा. यह शूटिंग से भी लंबा समय है. प्राइम वीडियो इस शो की लोकप्रियता को देख रहा है इसलिए उसने इस शो के दूसरे सीजन की भी इजाजत दे दी है. घर बैठे मैं इसी की पटकथा पर काम कर रहा हूं. हालांकि हम अभी इसके पहले सीजन के नाम पर भी विचार विमर्श कर रहे हैं. यह भी एक बड़ा कारण है कि अमेजॉन इसकी आधिकारिक घोषणा में देरी कर रहा है.”
उल्लेखनीय है कि अली अब्बास जफर अपने करियर में सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इन फिल्मों ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
यहां पढ़ें
रामायण: वॉर सीन की शूटिंग के दौरान होती थीं कई चुनौतियां, हाथों पर लग जाते थे कई कट्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)