Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd Trailer: महिलाओं का आत्म निर्भर होना हमेशा से एक महत्वपूर्ण विषय रहा है. कई महिलाएं आज भी पति पर निर्भर रहती हैं और जब वे अपने पति से अलग होती हैं, तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वह आत्म निर्भर नहीं होती हैं. वेब सीरीज 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' (Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd) भी इसी पर आधारित है. इसी साल 'महिला दिवस' पर जी5 और टीवीएफ ने अपनी पहली ऑरिजिनल सीरीज 'सास बहू अचार प्राइवेट लिमिटेड' की घोषणा की थी और सीरीज का ट्रेलर 28 जून 2022 को रिलीज कर दिया गया है.


इस वेब सीरीज में टैलेंटेड एक्ट्रेस और नेशनल अवॉर्ड विनर अमृता सुभाष (Amruta Subhash) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सामने आए ट्रेलर में अमृता 'सुमन' का किरदार निभा रही हैं. सुमन एक ऐसी महिला है, जो अपने पति से अलग हो जाती है और अपने बच्चों को हासिल करने की कड़ी मेहनत करती है. वह न केवल अपने बच्चों के लिए, बल्कि खुद को काबिल बनाने के लिए 'अचार' का बिजनेस शुरू करती है और वह भी अपनी सासू मां के साथ. एक महिला के लिए आत्म निर्भर होना कितना जरूरी है, ये इस सीरीज में आपको बखूबी देखने को मिलेगा. सुमन उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो खुद को आगे काबिल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करती है. खैर, सीरीज का ट्रेलर दर्शकों के बीच छा गया. लोगों इसे खूब पसंद कर रहे हैं और बेशक अमृता की एक्टिंग ने अपने फैंस के दिलों पर एक खास जगह बना ली है.



इस बहु चर्चित सीरीज का निर्माण अरुणाभ कुमार और अपूर्व सिंह कार्की ने किया है. इसका निर्देशन भी अपूर्व ने ही किया है. इस कहानी को अभिषेक श्रीवास्तव और स्वर्णदीप बिस्वास ने लिखा है. ये सीरीज जी5 पर 8 जुलाई 2022 को रिलीज किया जाएगा. सीरीज में अमृता के अलावा यामिनी दास, अनूप सोनी, अंजना सुखानी और आनंदेश्वर द्विवेदी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


यह भी पढ़ें


Alia Bhatt Pregnancy: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच आलिया भटट् ने जाहिर की नाराज़गी, कहा-‘मैं कोई पार्सल नहीं हूं’


Padmaavat Controversy: 'पद्मावत' की ऐतिहासिक सच्चाई पर उठे थे सवाल, दीपिका-रणवीर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड