Marvel की सीरीज में नजर आएगा देसी हीरो, Anil Kapoor करेंगे जेरेमी रेनर के साथ एक्शन
फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में कदम रखा. उसके बाद उन्हें हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक टॉम क्रूज के साथ फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' में देखा गया था.
अनिल कपूर के ताज में नया पंख जुड़ गया है. जी हां, वह फिर से हॉलीवुड का रुख करने जा रहे हैं. इस बार अनिल लोकप्रिय मार्वल स्टार जेरेमी रेनर के साथ एक वेब सीरीज में काम करने जा रहे हैं. इस बात का ऐलान खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पर किया.
अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोविता धूलिपाला, तिलोत्तमा सोम, शाश्वत चट्टोपाध्याय अभिनीत वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' हाल ही में रिलीज हुई है. इस सीरीज में अनिल के प्रदर्शन ने पहले ही दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा है. यही तक नहीं 'बैंडिट क्वीन' के प्रसिद्ध निर्देशक शेखर कपूर बॉलीवुड अभिनेता के काम से प्रभावित हैं. निर्देशक ने 'द नाइट मैनेजर' वेब सीरीज के लिए अनिल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया.
शेखर कपूर के ट्वीट में किया खुलासा
अनिल कपूर के करियर की सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय फिल्मों में से एक, मिस्टर इंडिया को शेखर कपूर ने ही डायरेक्ट किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अनिल कपूर एक अभिनेता के तौर पर हर काम में तेज होते जा रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उन्हें कई नए तरह के काम दिए हैं.'' इसके जवाब में अनिल ने मार्वल स्टार जेरेमी रेनर के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीरीज में काम करने की घोषणा की. अनिल ने ट्वीट में लिखा, “ओटीटी पूरी तरह से एक नई शैली है और मैं यहां काम करके बहुत खुश हूं. अभी के लिए, मैं जेरेमी रेनर के साथ 'रीनर्वेशन' पर काम करने के लिए उत्सुक हूं."
You're too kind @shekharkapur☺️ OTT is a whole new beast and I love it. As for what's next international I am looking forward to Jeremy Renner’s Rennervations for Disney…Hopefully I'll continue living up to your words! https://t.co/9CIRWXyKar
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 17, 2023
2008 में अनिल कपूर ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से अंतरराष्ट्रीय फिल्म जगत में कदम रखा. उसके बाद उन्हें हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक टॉम क्रूज के साथ फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' में देखा गया था. उन्होंने अमेरिकन थ्रिलर सीरीज '24' में काम किया था. बाद में अनिल ने इस सीरीज के हिंदी वर्जन में भी मुख्य भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें - Sapna Chaudhary on Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर सपना चौधरी ने गंगा में लगाई डुबकी, लिखा- शिव सत्य है, शिव अनंत है...