2019 में इन वेबसीरीज ने खूब बटोरी चर्चाएं, आप भी देख लीजिए
इन दिनों बहुत से वाडियो प्लेटफॉर्म हैं जिन पर अच्छा कंटेंट भी मिलता है और दाम भी काफी कम हैं. नेटफ्लिक्स के अलावा अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जी-5, एएलटी बालाजी, जियो, जैसे प्लेटफॉर्म हैं जिन पर काफी वीडियो उपलब्ध हैं.
इन दिनों बहुत से वाडियो प्लेटफॉर्म हैं जिन पर अच्छा कंटेंट भी मिलता है और दाम भी काफी कम हैं. नेटफ्लिक्स के अलावा अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, जी-5, एएलटी बालाजी, जियो, जैसे प्लेटफॉर्म हैं जिन पर काफी वीडियो उपलब्ध हैं. फिल्मों के अलावा वेबसीरीज भी यहां उपलब्ध हैं. चलिए आपको 2019 की कुछ वेबसीरीज के बारे में बताते हैं. हो सकता है इनमें से कुछ आपने देखी भी हों. और अगर आपने इन वेबसीरीज को नहीं देखा हो तो देख सकते हैं.
सबसे पहले बात प्राइम वीडियो पर आए द फैमिली मैन की. इस वेबसीरीज में मनोज वाजपेई के अलावा गुलपनाग भी दिखाई दी थीं. इसमें मनोज वाजपेई एक ऐसे खुफिया एजेंट की भूमिका में दिखे जो परिवारवाला है और फील्ड एजेंट भी है.
नए साल में लागू होंगे नए नियम जो सीधे डालेंगे आपकी जेब पर असर, जान लीजिए
निर्भया केस पर बनी वेबसीरीज दिल्ली क्राइम भी खासी चर्चित रही. इस वेबसीरीज की imdb रेटिंग 8.5 है. शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में काम किया है.
इसके बाद आप लोग बार्ड ऑफ ब्लड देख सकते हैं जिसमें मुख्य भूमिका निभाई है इमरान हाशमी ने. इस सीरीज में इमरान एक भारतीय एजेंट की भूमिका में दिखे हैं. सीरीज में काफी एक्शन और ड्रामा है जो भारतीय दर्शकों को पंंसद आ सकता है.
विंडोज फोन इस्तेमाल करते हैं तो इस खबर को पढ़ लें, आपके फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
जी-5 पर फाइनल कॉल अगर आपने नहीं देखी है तो एक बार जरूर देखी जा सकती है. इस सीरीज में अर्जुन रामपाल और जावेद जाफरी के अलावा साक्षी तंवर भी हैं. इंटेंस कहानी के शौकीन लोगों को ये सीरीज पसंद आएगी.
मोहित रैना और दिया मिर्जा की काफिर आप लोग जी-5 पर देख सकते हैं. इस सीरीज की खास बात ये है कि इसमें कश्मीर काफी सुंदर दिखाई दिया है.
कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला. जी हां, यही नाम है इस वेबसीरीज का. इस सीरीज में दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. दोनों ने शेफ का रोल निभाया था.