'आश्रम 2' के टीजर में दमदार अंदाज़ में नज़र आए बॉबी देओल, जानिए कब रिलीज़ होगी ये वेब सीरीज़
अभिनेता बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर आश्रम के दूसरे पार्ट का टीजर शेयर करते हुए बताया है कि 11 नवंबर को इस सीरीज को रिलीज किया जा रहा है.
नई दिल्लीः बदलते वक्त के साथ ही फिल्म जगत में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां अपनी फिल्मों को बड़े पर्दे पर लॉन्च होते हुए देखते थे, वहीं अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और वेब सीरीज ने सब बदल कर रख दिया है.
हाल ही में अभिनेता बॉबी देओल को एक वेब सीरीज 'आश्रम' में एक संन्यासी के रूप में देखा गया था. जिसे दर्शकों और उनके फैंस ने काफी सराहा. वहीं अब इसके दूसरे पार्ट को भी जल्द ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है. अभिनेता बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर आश्रम के दूसरे पार्ट का टीजर शेयर करते हुए बताया है कि 11 नवंबर को इस सीरीज को रिलीज किया जा रहा है.
दरअसल बीते दिन अभिनेता बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के दूसरे अध्याय का टीजर रीलीज किया गया. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. इस टीजर में संन्यासी के रूप में बॉबी देओल काफी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. बॉबी देओल की अपकमिंग सीरीज 'आश्रम' के दूसरे पार्ट को इसी साल 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा.
बता दें कि वेब सीरीज आश्रम में अभिनेता बॉबी देओल काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभा रहे हैं. इस सीरीज के माध्यम से देश में मासूम लोगों की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ के खेल को बड़े सहज अंदाज में दिखाया गया है. इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है.
इसे भी पढ़ेंः Salman Khan की फिल्म ‘राधे’ की रिलीज डेट आई समाने, अपने फैंस को पहले ही ईद का दिया तोहफा
The Kapil Sharma Show पर रितेश देशमुख का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल, ऑनएयर ही सोफे से नीचे गिरे