'फेक MMS लीक होने से झेलने पड़े रिश्तेदारों के ताने',...'क्रिमिनल जस्टिस' एक्ट्रेस ने किए गंभीर खुलासे
Swastika Mukherjee On Fake MMS Scandal: फिल्म में एक शराबी सिंगल मदर का रोल निभाना स्वस्तिका मुखर्जी के लिए निजी जिंदगी में बहुत भारी पड़ गया और रिश्तेदार उन्हें ताने देने लगे थे.
!['फेक MMS लीक होने से झेलने पड़े रिश्तेदारों के ताने',...'क्रिमिनल जस्टिस' एक्ट्रेस ने किए गंभीर खुलासे criminal justice actress swastika mukherjee fake mms scandal made her mother angry 'फेक MMS लीक होने से झेलने पड़े रिश्तेदारों के ताने',...'क्रिमिनल जस्टिस' एक्ट्रेस ने किए गंभीर खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/44f5cefd96995a86b16478960fa70de31669472959330505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swastika Mukherjee On Fake MMS Scandal: सुपरहिट वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में नजर आईं एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कला' के प्रमोशन में जुटी हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने करियर के शुरुआती दौर को याद करते हुए कई गंभीर खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक एक फेक MMS लीक होने से उनके करियर को बहुत नुकसान पहुंचा था.
MMS कांड से मेरा करियर खराब हुआ
स्वस्तिका मुखर्जी ने बताया कि, एक फिल्म में शराबी मदर का रोल निभाने की वजह से उनके क्लिप MMS बताकर वायरल किए गए थे जिससे उनको करियर को झटका लगा था. यहां तक कि रिश्तेदारों ने उसे सच मान लिया था और पेरेंट्स के पास शिकायतों और तानों भरे फोन आते थे.
फिल्म के रोमांटिक सीन MMS बताकर वायरल किए गए
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में, स्वस्तिका ने बताया कि, उस दौर में सोशल मीडिया उतना आक्रामक नहीं था, फिर भी परिवार के लोग और पड़ोसी उन्हें लगातार जज करते थे. "मुझे याद है कि मैंने 'टेक वन' नाम की एक फिल्म की थी जो एक ऐसी औरत के बारे में थी जो सिंगल मदर है, इसमें कुछ रोमांटिक सीन भी थे. इस फिल्म की शूटिंग से कुछ बेडरूम सीन लीक हो गए और बाद में वो मेरे नाम से MMS कांड बन गए थे. इसके बाद मुझे काम नहीं मिला, इस क्लिप के कारण करियर डाउन हो गया. लोगों ने मेरे रोल को ही मेरी जिंदगी बनाकर वायरल कर दिया था."
मां ने धमकी दी सिर्फ बच्चों की फिल्में करो
स्वस्तिका ने बताया कि, उस वीडियो को देखकर आसपास के लोगों ने उनके पेरेंट्स के पास फोन करने शुरू कर दिये थे. लोग कहते थे, "आपकी बेटी सुबह से पीना शुरू कर देती है, आप उसकी देखभाल नहीं कर रहे. मेरी मां एक हफ्ते या 10 दिनों के तक इतनी पागल और गुस्से में थीं, उन्होंने कहा, 'तुम ऐसी फिल्में क्यों नहीं कर सकती जो यू सर्टिफिकेट के साथ आती हैं? बस बच्चों के लिए काम कीजिए, बच्चों की फिल्में कीजिए तुम्हें शराबियों के रोल क्यों करने हैं ?"
इतना ही नहीं स्वास्तिका को मैरिड होने की वजह से भी अजीब सलाह दी गईं. उन्होंने बताया कि, 21 साल की उम्र उनसे शादी और बच्चों वाली बात छुपाने को कहा गया था वरना उन्हें हीरोइन के रोल नहीं मिलते.
यह भी पढ़ें- जीनत अमान के इस गाने पर Malaika Arora ने किया जबरदस्त डांस, रिलीज हुआ An Action Hero का सॉन्ग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)