Dahaad Trailer: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की भी अपने वेब डेब्यू के लिए तैयार हैं और उनकी पहली वेब सीरीज दहाड़ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'दहाड़' से सोनाक्षी सिन्हा एक्टर विजय वर्मा के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं. हाल ही में दहाड़ का ट्रेलर रिलीज किया गया है और इसमें वो एक दबंग पुलिस वाली के किरदार में नजर आ रही हैं.


इस सीरीज का ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है और इसमें सोनाक्षी सिन्हा एक सीरियल किलर की तलाश में दिखती हैं. ट्रेलर से ये तो समझ आ जाता है कि विजय वर्मा ही इस सीरीज के सीरियल किलर हैं लेकिन क्यों और कैसे वो इतनी लड़कियों को आत्महत्या के लिए उकसाते हैं या फिर कैसे वो उनकी हत्या को अंजाम देते हैं. 


सीरीज में विजय वर्मा एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जो लड़कियों को पहले फंसाता है और फिर उनकी हत्या कर देता है या फिर खुद उन्हें मार डालता है. कुल ढाई मिनट के इस ट्रेलर को काफी अच्छे तरीके से एडिट किया गया है और इस सीरीज के कई रंग नजर आ रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो वो इसमें एक सख्त पुलिस अफसर के किरादर में नजर आ रही हैं जो सीरियल किलिंग के मामले को सुलझाने की कोशिश करती नजर आती हैं. हत्यारे की तलाश में निकलते समय वह हरियाणवी लहजे में दृढ़ता से मुंह से बोलती हुई दिखाई देती है. एक्टर गुलशन भी इसमें एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आते हैं. 


ट्रेलर का एक सीन है बेहद खास है और एक अहम मुद्दे को हाइलाइट करता है. इसमें पुलिस की वर्दी में खड़ी सोनाक्षी सिन्हा को भी लड़कों द्वारा ईव टीजिंग का शिकार होना पड़ता है. यहां बता दें कि ये सीरीज कुल 8-एपिसोड की सीरीज है. शो के कथानक का विवरण पढ़ा गया: 'जब रहस्यमय परिस्थितियों में सार्वजनिक बाथरूम में महिलाओं की एक श्रृंखला मृत पाई जाती है, तो सब-इंस्पेक्टर अंजलि भाटी को जांच का नेतृत्व करने का काम सौंपा जाता है. जैसे-जैसे मामला सुलझता है, उसे संदेह होने लगता है कि स्पष्ट आत्महत्या एक सीरियल किलर का काम हो सकता है, जो एक अनुभवी अपराधी और एक दलित पुलिस वाले के बीच बिल्ली और चूहे के दिलचस्प खेल को ट्रिगर करता है.'



बता दें कि ये सीरीज 12 मई से अमेजन पर स्ट्रीम होगी. इसका निर्माण रीमा कागती और जोया अख्तर ने किया है, वहीं इसका निर्देशन रुचिका ओबेरॉय और रीमा ने किया है. साल 2019 में गली बॉय के बाद, दाहाड़ एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी का बर्लिन में दूसरा शोकेस था. ओटीटी स्पेस में सोनाक्षी की यह पहली फिल्म है. वह एक और वेब सीरीज, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी पर काम कर रही हैं.


ये भी पढ़ें: डाइट कोक से लेकर अचारी स्ट्रॉबेरी तक, Alia-Priyanka सहित मेट गाला के गेस्ट्स को डिनर में ये किया गया सर्व