Delhi Crime Season 2: 'तुलना ना करें, बराबर मौका दें...' 'दिल्ली क्राइम' की रिलीज से पहले बोलीं शेफाली शाह
Shefali shah Delhi Crime Season 2: दिल्ली क्राइम सीजन 2 (Delhi Crime Season 2) 26 अगस्त को रिलीज होने वाली है. उससे पहले शेफाली शाह ने दूसरे सीजन को लेकर बात की है.
![Delhi Crime Season 2: 'तुलना ना करें, बराबर मौका दें...' 'दिल्ली क्राइम' की रिलीज से पहले बोलीं शेफाली शाह Delhi crime season 2 shefali shah says give a chance and then decide Delhi Crime Season 2: 'तुलना ना करें, बराबर मौका दें...' 'दिल्ली क्राइम' की रिलीज से पहले बोलीं शेफाली शाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/0331e4ee5713f334c66e67c4dd38050d1661445165015464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shefali Shah On Delhi Crime Season 2: साल 2019 में आई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. वहीं उसके बाद से ही सभी को इसके दूसरे सीजन का इंतजार है. हालांकि अब ये इंतजार खत्म होने वाला है. 26 अगस्त को ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ (Delhi Crime Season) 2 रिलीज होने जा रही है, जहां एक बार फिर से एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) डीसीपी वर्तिका के रोल में दिल्ली में हो रहे अपराध पर नकेल कसते दिखेंगी. इसी बीच एक्ट्रेस ने दूसरे सीजन को लेकर बात की है.
सीजन 2 है काफी अलग
‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ (Delhi Crime Season 2) के रिलीज से पहले शेफाली शाह ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की है और उन्होंने इस सीजन को भी बराबर मौका देने की अपील की है. उन्होंने कहा, “सीजन 2 पहले सीजन से काफी अलग है. यहां अपराध, अपराधी और सबूत नहीं बल्कि आत्मनिरीक्षण है, जो काफी अद्भुत है. पहले सीजन में लाइन बिल्कुल साफ था, मोरल कम्पास का कोई डगमगाना नहीं था. लेकिन यहां इतना आसान नहीं है, ये काफी उलझा हुआ है."
पहले सीजन से नहीं करें तुलना
आगे उन्होंने कहा कि हमें पता है कि “इसकी तुलना पहले सीजन से होगी, लेकिन हम दर्शकों से आग्रह करते हैं कि आप इसे अपने मेरिट के आधार पर देखें. पहले सीजन से इसकी तुलना ना करें बस ये सीजन अपने आप में बेहतर होना चाहिए. दोनों सीजन की तुलना उचित है, लेकिन हम अनुरोध करेंगे की इसको भी बराबर का मौका दें, देखें, उसके बाद निर्णय लें. हमने जो बनाया है उसपर हमें गर्व है.”
बहरहाल, जहां पहले सीजन में दिल्ली में हुई निर्भया कांड की कहानी को दिखाया गया था, तो वहीं ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ (Delhi Crime Season 2) बुजुर्गों की हत्या पर आधारित है. अब देखना होगा कि डीसीपी वर्तिका यानी शेफाली शाह (Shefali Shah) और उनकी टीम इस बार दर्शकों पर कैसा छाप छोड़ती है.
ये भी पढ़ें-
Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson
The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)