Delhi Crime Season 2 Trailer: दिल्ली क्राइम सीजन 2 के साथ वापस लौट रही हैं शेफाली शाह, इस दिन रिलीज हो रहा है ट्रेलर
Delhi Crime 2 Trailer: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. एक बार फिर शेफाली शाह दिल्ली को क्राइम से बचाते हुए नज़र आएंगी.
![Delhi Crime Season 2 Trailer: दिल्ली क्राइम सीजन 2 के साथ वापस लौट रही हैं शेफाली शाह, इस दिन रिलीज हो रहा है ट्रेलर Delhi crime season 2 trailer actress Shefali shah coming for saving delhi Delhi Crime Season 2 Trailer: दिल्ली क्राइम सीजन 2 के साथ वापस लौट रही हैं शेफाली शाह, इस दिन रिलीज हो रहा है ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/bf8c4e30bc0fac2b112a6016b7f382bc1659860897_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime Season 2 Trailer Release Date: दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में से एक है. साल 2019 में इसका पहला सीजन आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था और अब सबको इसके दूसरे सीजन (Delhi Crime Season 2) का इंतजार है. कुछ समय पहले ही इसका टीजर सामने आया था और अब ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
दिल्ली क्राइम के पहले सीजन में एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) का काफी धमाकेदार अंदाज़ दिखा था. वहीं अब सीजन 2 में भी कुछ ऐसा ही दिखने की उम्मीद है. इसी बीच अब इसका ट्रेलर सामने आने वाला है, जिसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. बता दें, दिल्ली क्राइम सीजन 2 का ट्रेलर 08 अगस्त को रिलीज होगा.
नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर सीरीज से शेफाली शाह का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि- ‘वर्तिका और उसकी टीम दिल्ली को एक ऐसे गिरोह से बचाने के लिए लौट रही है जो उसके नागरिकों के जीवन के लिए खतरा है. दिल्ली क्राइम जीन 2 का ट्रेलर कल जारी होगा.’
View this post on Instagram
कब देख सकेंगे सीरीज
दिल्ली क्राइम सीजन 2 मच अवेटेड सीरीज में से एक है, जिसको लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. 8 अगस्त को इसका ट्रेलर देखने को मिलने वाला है. वहीं पूरी सीरीज 26 अगस्त को रिलीज होगी.
ये एक्टर्स हैं अहम किरदार में
पहले पार्ट की तरह ‘दिल्ली क्राइम सीजन’ (Delhi Crime Season 2) में भी एक्ट्रेस शेफाली शाह (Shefali Shah) डीसीपी वर्तिका के रोल में नज़र आएंगी. वहीं इनके अलावा राजेश तैलंग (Rajesh Tailang), आदिल हुसैन (Adil Hussain), गोपाल दत्त (Gopal Datt) और एक्ट्रेस रसिका दुग्गल (Rasika Dugal) भी अहम किरदार में दिखेंगे. अब देखना होगा ये लोग मिलकर दिल्ली को क्राइम से बचाने के लिए क्या कुछ करते हैं.
ये भी पढ़ें-
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)