ट्विंकल ने Dimple Kapadia को एक्टिंग में लौटने के लिए किया था मजबूर, मां से कहा था- 'पैसे चाहिए तो काम करना पड़ेगा'
Dimple Kapadia On Her Career: डिंपल कपाड़िया भले ही स्क्रीन पर एक कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस लगती हों, लेकिन अपनी असल जिंदगी में वो बहुत लो कॉन्फिडेंस वाली रही हैं और इस बात को उन्होंने खुद कबूल किया है.
![ट्विंकल ने Dimple Kapadia को एक्टिंग में लौटने के लिए किया था मजबूर, मां से कहा था- 'पैसे चाहिए तो काम करना पड़ेगा' Dimple Kapadia said how her daughters Twinkle and Rinky Khanna force her to resume work ट्विंकल ने Dimple Kapadia को एक्टिंग में लौटने के लिए किया था मजबूर, मां से कहा था- 'पैसे चाहिए तो काम करना पड़ेगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/a15cec846abbd075aa3f5afdb62da7441686561611054646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Kapadia On Her Career: डिंपल कपाड़िया ने हाल ही में वेब सीरीज 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' में दिखाई दी हैं. वहीं अब डिंपल ने इस बात का खुलासा किया है कि बच्चे हो जाने के बाद उनके लिए दोबारा से काम शुरू करना कितना मुश्किल था और ऐसे में उनके बच्चों ने उन्हें हिम्मत दी और अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आने का यकीन दिलाया.
डिंपल कपाड़िया भले ही स्क्रिन पर एक कॉन्फिडेंट एक्ट्रेस लगती हों, लेकिन अपनी असल जिंदगी में वो बहुत लो कॉन्फिडेंट रही हैं और इस बात को उन्होंने खुद कबूल किया है. डिंपल का कहना है कि उनका लो कॉन्फिडेंट रहना उनके करियर के लिए अच्छा रहा. वो कहती हैं कि डर और कॉन्फिडेंस ने उनकी जिंदगी में इतना अहम किरदार निभाया है कि अगर वो इस रास्ते पर नहीं चलती तो शायद वहां नहीं होती जहां आज हैं.
'सास, बहू और फ्लैमिंगो' के बारे में किया खुलासा
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अपने बारे में बात करते हुए डिंपल ने अपनी लाइफ का एक किस्सा भी शेयर किया. अपने नए वेब शो 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'जब मुझे शो का ऑफर मिला तो ये एक हिट और एक मिस था. क्योंकी मुझे जब इसका ऑफर मिला तब मुझे बताया गया कि कोई और इसे कर रहा है. इसके बावजूद मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर बहुत एक्साइटेड थी. हालांकि शूटिंग शुरू होने से तीन महीने पहले तक मैं इससे बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही थी.'
ट्विंकल और रिंकी खन्ना ने ऐसे किया मजबूर
डिंपल आगे बताती हैं कि शूट से दो दिन पहले उन्होंने कोशिश की कि क्या वो कुछ कर सकती हैं और इसके लिए उन्होंने वकील को फोन करके पता लगाने के लिए भी कहा. डिंपल के मुताबिक उन्होंने जो भी तरकीबें आजमाईं उनमें वे बुरी तरह फेल हो गईं. ऐसा सिर्फ इस प्रोजेक्ट को लेकर नहीं था बल्कि उनका तो दोबारा करियर में लौटने का कोई इरादा ही नहीं था. लेकिन उनकी बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया था.
ट्विंकल ने कही थी वैनिटी घर पर रखने की बात
डिंपल ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार ट्विंकल से कहा कि वे अब और काम नहीं करना चाहतीं और उनकी सेहत भी ठीक नहीं है, टेंशन है और सवाल ये था कि अब वे स्क्रीन पर खुद को इस तरह कैसे देखें और क्यों देखें. इसपर ट्विंकल ने उनकी तरफ तरफ देखा और पूछा कि 'क्या उन्हें पैसों की जरूरत है?' इसपर डिंपल ने 'हां' में जवाब दिया. फिर क्या था, ट्विंकल ने कहा, 'फिर अपनी वैनिटी घर पर रखो और काम पर जाओ.' बता दें कि डिंपल कपाड़िया पिछले एक साल में 'पठान', 'तू झूठी मैं मक्कार' और वेब सीरीज 'सास, बहू और फ्लैमिंगो' में दिखाई दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: कब रिलीज होगी संजय लीला भंसाली की हीरामंडी? Season 2 के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार, फैंस के लिए है ये खुशखबरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)