The Married Woman और HIS-STORY को लेकर उठ रहे सवालों पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज को लेकर विवादों में घिरी नजर आ रही है. एकता ने अब चुप्पी तोड़ते हुए 'मैरीड वुमन' और 'हिज स्टोरी' पर उठ रहे सभी सवालों का जवाब दिया है.
![The Married Woman और HIS-STORY को लेकर उठ रहे सवालों पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा Ekta Kapoor breaks silence on questions arising on Married Woman and His Story The Married Woman और HIS-STORY को लेकर उठ रहे सवालों पर एकता कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/a9a547885791d3377b32068841a01e07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में एकता कपूर ने 'मैरीड वुमन' और 'हिज स्टोरी' नाम की दो वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की है. बताया जा रहा है कि एकता की ये दोनों ही वेब सीरीज की कहानी सेम-सेक्स रिलेशनशिप पर आधारित है.जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं एकता ने सोशल मीडिया पर इन सभी सवालों का जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर की है.
एकता ने दिया लोगों के सवालों का जवाब
एकता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके लिए पोस्ट करते हुए लिखा कि, जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि हमने दो महीने के अंदर दो सेम जेंडर वाली लव स्टोरीज क्यों रिलीज की है. मैं अब उनसे कहना चाहती हूं कि जब हम अपोजिट सेक्स की सीरीज रिलीज की तब किसी ने हमसे ये बात नहीं पूछी. और LGBT कम्युनिटी की स्टोरीज को इसी तरह कमतर आंका और रिप्रेजेंट किया जाता है. हम हर तरह के प्यार की स्वीकार्यता और उनकी कहानियां बताते हैं और बालाजी है, यही हम हैं.
अप्रैल में रिलीज होगी 'हिज स्टोरी'
एकता ने इसके साथ ये भी लिखा कि उनकी वेब सीरीज 'मैरिड वुमन' को लोगों ने बहुत पसंद किया है. इसमें एक्टर की एक्टिंग और कहानी दोनों की खूब तारीफ हुई है. इसी से में ये उम्मीद लगा रही हूं कि लोगों ने जिस तरह से इसे प्यार दिया है. उसी तरह वो 'हिज स्टोरी' को भी ढेर सारा प्यार देंगे. बताते चलें कि 'मैरिड वुमन' में मोनिका डोगरा और रिद्धी डोगरा मेन लीड में थे. एकता की ये वेब सीरीज मार्च में रिलीज हुई थी. और हिज स्टोरी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)