एकता कपूर की वेब सीरीज में भारतीय सेना को अपमानित करने के दृश्य दिखाए जाने के बाद पूरे देश में खासतौर पर सेना के अफसर, जवानों की तरफ़ से एकता कपूर की गिरफ़्तारी की मांग की जा रही है. ऐसे में अब इस तरह के अश्लील, अपमानजनक सीरीज़ भविष्य में ना प्रसारित हो इसलिए वेब सीरीज़ के सेंसर बोर्ड के दायरे में लाने की मांग की जा रही है. ये मांग की भारती सेना के पूर्व ब्रिगेडियर और पूर्व लोकसभा सांसद सुधीर सावंत ने.


सावंत ने महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री से मुलाक़ात कर एकता कपूर को गिरफतार करने की मांग की है. और अब राज्यपाल, केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री से मुलाक़ात कर वेब सीरीज़ को भी सेंसर बोर्ड द्वारा सेंसर करने की माँग वो करने जा रहे है. सावंत ने कहा ‘एकता कपूर ने जो किया है वो अपराध है और ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. वहीं इस तरह की अश्लीलता हमारे देश के नागरिकों को ना परोसा जाए इसलिए हम वेब सीरीज़ को भी सेंसर बोर्ड के दायरे में लाने की मांग करने जा रहे है. ताकि भविष्य एकता कपूर जैसे कोई व्यक्ति अश्लीलता दिखा देश का माहौल ख़राब ना करें.’


इस मामले को लेकर मुंबई के खार पुलिस थाने समेत देश के कुछ अन्य पुलिस थानों में भी एकता कपूर और ALT बालाजी के ख़िलाफ़ शिकायत दी गई है पुलिस इन शिकायतों की जांच कर रही है. सुधीर सावंत का कहना है कि सेना से जुड़ा हर शख्स और देश कासगंज नागरिक सेना और पति पत्नी के रिश्ते को बदनाम करने के लिए एकता कपूर की गिरफ़्तारी चाहता है.


इस विषय में एकता कपूर पहले ही सेना से माफ़ी मांगी है और सीन भी डिलीट कर दिया है. एकता कपूर की वेब सीरीज XXX 2 से एक सीन काफी वायरल हुआ था जिसे देख कर लोग एकता कपूर के ख़िलाफ़ काफी आक्रोश में आ गए थे. सेना के पूर्व अफ़सर, जवान और मौजूदा सेना अफ़सर जवान ने भी आपत्ति जताई थी. लोगों का आरोप था कि इस सीरीज के एक एपिसोड पर देश के सैनिकों और उनकी वर्दी का अपमान किया गया है. इस आपत्तिजनक सीन के लिए एकता कपूर ने भारतीय सेना से माफी मांगते हुए कहा- ‘हम देश की सेना की बहुत इज्जत करता है. हमारी भलाई और सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है. हम गलती के लिए माफ़ी माँगते है.’


लेकिन नाराज़ लोगों ने एकता कपूर से पद्म श्री भी वापस करने की मांग भी की. हालांकि इस मामले को लेकर को सोशल साइट्स पर धमकियाँ भी दी गई. इस पर खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मां, उन्हें और उनके बच्चे को रेप की धमकियां सरेआम सोशल मीडिया पर दी जा रही हैं. लेकिन वो इन धमकियों से डरेंगी नहीं उनका सामना करेंगी. एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां के बरा में मुंबई पुलिस से शिकायत भी की है.