Four More Shots Please Season 3 Trailer Out: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज में शुमार 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का पहला सीजन साल 2019 और दूसरा सजीन साल 2020 में आया था. इन दोनों सीजन को ही दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिला था. वहीं अब लोगों का मनोरंजन करने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 3' (Four More Shots Please Season 3) 21 अक्टूबर को स्ट्रीम होने जा रहा है, जिसका आज ट्रेलर जारी हो गया है.


दोस्ती और रोमांस का है भरपूर तड़का


12 अक्टूबर को 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 3' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो दोस्ती और रोमांस के तड़के से काफी भरपूर है. वहीं तीसरे सीजन के इस ट्रेलर में ट्रिपल मस्ती और ट्रिपल शरारत है. सामने आए इस ट्रेलर में कीर्ति कुल्हारी (Kriti Kulhari), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) और बानी जे (Bani J) दिख रही हैं. वहीं इस सीजन में पिछली बार की तरह प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), लीसा रे (Lisa Ray), नील भूपलम (Neil Bhoopalam), राजीव सिद्धार्थ (Rajiv Siddharth), अमृता पुरी (Amrita Puri), सिमोन सिंह (Simone Singh) और समीर कोचर (Samir Kochar) भी हैं.



इस ट्रेलर में चार दोस्तों अंजना मेनन, दामिनी रॉय, सिद्धि पटेल और उमंग की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है. इस ट्रेलर में प्यार, परिवार औऱ प्रोफेशन हर तरह की चुनौतियां मौजूद हैं और उन चुनैतियों के साथ इन चारों दोस्तों की मस्ती और शरारत भी है.


इन नए सितारों की हो रही है एंट्री


पिछले सीजन के स्टार्स इस सीजन में तो देखने को मिलेंगी हीं, लेकिन उनके साथ-साथ इस सीजन में कुछ नए सितारों की भी एंट्री होने जा रही है, जिनमें जिम सर्भ (Jim Sarbh), सुशांत सिंह (Sushant Singh), शिल्पा शुक्ला (Shilpa Shukla) और रोहन मेहरा (Rohan Mehra) शामिल हैं.


बहरहाल, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 3' (Four More Shots Please Season 3) का ये ट्रेलर बेहद ही जबरदस्त है, जिसे देख मालूम होता है कि तीसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आने वाला है.


ये भी पढ़ें:


Hum Paanch से लेकर Shrimaan Shrimati तक...90 के दशक के ये कॉमेडी शोज हैं ओल्ड इज गोल्ड


Bigg Boss 16: खूबसूरत हसीनाओं के बीच Abdu ने चलाया अपनी आवाज का जादू, फोटोग्राफर बन ‘भाईजान’ के इर्द-गिर्द मंडराईं निमृत-प्रियंका