Diwali Binge के लिए ढूंढ रहे हैं कंटेंट तो 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज 3' से लेकर 'ट्रिपलिंग 3' ये हैं ताजा रिलीज
Diwali OTT Releases: दीवाली वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं तो इस हफ्ते देखिए कौन-कौन सी फिल्में और वेबसीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं.
![Diwali Binge के लिए ढूंढ रहे हैं कंटेंट तो 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज 3' से लेकर 'ट्रिपलिंग 3' ये हैं ताजा रिलीज From Tripling 3 to Four More Shots Please 3, OTT releases to binge-watch over Diwali weekend Diwali Binge के लिए ढूंढ रहे हैं कंटेंट तो 'फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज 3' से लेकर 'ट्रिपलिंग 3' ये हैं ताजा रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/fe1e78ffc90fc8805a217e59b3bfb8381666409623379145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OTT Releases This Week: इस दीवाली वीकेंड पर सेलिब्रेशन के साथ-साथ बिंज वॉच के भी एक से बढ़कर एक मौके हैं. दरअसल, ओटीटी पर कई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं जिन्हें आप छुट्टियों में जमकर एंजॉय कर सकते हैं. आइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते ओटीटी की बिग रिलीज पर…
बिंबिसारा (Bimbisara): बिंबिसारा तेलुगु की फैंटेसी एक्शन फिल्म है जिसे नए डायरेक्टर मलिडी वशिष्ठ ने डायरेक्ट किया है. यह एक रोचक टाइम ट्रेवल की कहानी है जिसे आप जी 5 पर देख सकते हैं.
फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज 3 (Four More Shorts Please 3): इस सीरिज का तीसरा सीजन भी इसी हफ्ते स्ट्रीम होगा जिसमें कीर्ति कुल्हारी, सायानी गुप्ता, मानवी घाघरू और बानी जे जैसी अभिनेत्रियाँ नज़र आएँगी. इस सीरीज के पिछले दो सीजन बेहद पॉपुलर रहे हैं. नया सीजन आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
अम्मू (Ammu): यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो कि पति की प्रताड़ना की शिकार है. एब्यूज से तंग आकर अम्मू पति को सबक सिखाने की ठान लेती है. फिल्म अम्मू को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रिपलिंग 3 (Tripling 3): इस सीरीज के भी पिछले दो सीजन जबरदस्त हिट साबित हुए हैं. इस बार सीजन 3 में आपको 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे.सीरीज में सुमित व्यास, मानवी घाघरू, अमोल पाराशर, कुमुद मिश्रा, कुणाल रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
द पेरीफेरल (The Peripheral): यह एक अमेरिकन साइंस फिक्शन टेलीविज़न प्रोग्राम है जो कि काफी पॉपुलर है. इससे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने टीना दत्ता से किया पैच-अप, एक्ट्रेस को पहना दी अंगूठी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)