Goodbye 2021: Squid Game से लेकर Hometown ChaChaCha तक, साल की सबसे अच्छी कोरियन सीरीज
Goodbye 2021: जब पूरी दुनिया नेटफ्लिक्स पर आई स्क्विड गेम की बात कर रही है, वहीं कुछ ऐसी कोरियन सीरिज हैं जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें स्क्विड गेम से लेकर हेलबाउंड तक शामिल.
![Goodbye 2021: Squid Game से लेकर Hometown ChaChaCha तक, साल की सबसे अच्छी कोरियन सीरीज Goodbye 2021: Squid Game to Hometown ChaChaCha, 10 best binge-worthy Kdramas of year Goodbye 2021: Squid Game से लेकर Hometown ChaChaCha तक, साल की सबसे अच्छी कोरियन सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/ce1f36a7385387ef0029a11249dc2cfc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kdramas of The Year: कोरियन फिल्मों का जॉनर धीरे-धीरे पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहा है. जब पूरी दुनिया नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई स्क्विड गेम (Squid Game) की बात कर रही है, वहीं कुछ ऐसी कोरियन सीरिज हैं जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसमें स्क्विड गेम से लेकर हेलबाउंड (Hellbound) तक शामिल.
Squid Game: साल 2021 में आई स्क्विड गेम ने तो नेटफ्लिक्स पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. इस सीरिज का असर इस कदर रहा कि शेयर मार्केट से लेकर ऑनलाइन मार्केट तक पर असर देखने को मिला.
Hellbound: 19 नवंबर को रिलीज इस कोरियन सीरीज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. ये कहानी एक छात्र की है जो किसी वजह से अपराध की दुनिया में कदम रखता है. लेकिन उसका ये रहस्य उसके सहपाठी को पता चल जाता है. नेटफ्लिक्स की ये सीरीज काफी चर्चित है और लोगों को काफी पसंद भी आई है.
My Name: कोरियन क्राइम थ्रिलर माई नेम ने भी ऑडिएंस का ध्यान खींचा. ये कहानी एक यंग लड़की की कहानी है, जो अपने पापा के मौत का बदला लेना चाहती हैं.
Vincenzo: नेटफ्लिक्स पर आने वाली ये सीरिज कोरियन माफिया के इर्द गिर्द घूमती है. इसे बेस्ट ड्रामा सीरिज का अवॉर्ड मिला है. सीरिज में एक्टर्स की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई है.
Love Alarm 2: 4 साल बाद इस सीरिज का दूसरा सीजन आया है. इसमें वही कॉम्प्लिकेटेड लव ट्रायंगल दिखाया गया है.
Hometown Cha-Cha-Cha: ये एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है. ये साउथ कोरियन फिल्म मिस्टर हॉन्ग (2004) की रिमेक है.
Nevertheless: ये सीरिज 2 कॉलेज स्टूडेंट्स की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है. जो एक सीरियस रिलेशनशिप से दूर रहना चाहते है लेकिन एक दूसरे से अट्रैक्ट हो जाते है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)