Hush Hush Trailer: सस्पेंस से भरपूर है 'हश हश' का ट्रेलर, Juhi Chawla और Soha सहित 6 एक्ट्रेसेस आएंगी साथ नजर
Hush Hush Trailer: बहुप्रतीक्षित वेब शोज में से एक रही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. हश हश में जूही चावला, सोहा अली खान, शाहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का नजर आएंगी.
![Hush Hush Trailer: सस्पेंस से भरपूर है 'हश हश' का ट्रेलर, Juhi Chawla और Soha सहित 6 एक्ट्रेसेस आएंगी साथ नजर Hush Hush Trailer: The trailer of 'Hush Hush' is full of suspense, Juhi Chawla and Soha will be seen together Hush Hush Trailer: सस्पेंस से भरपूर है 'हश हश' का ट्रेलर, Juhi Chawla और Soha सहित 6 एक्ट्रेसेस आएंगी साथ नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/ce98f5bab03c3a4ae95c7399dea41c461663064471570368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hush Hush Trailer: 'हश हश' में जूही चावला, सोहा अली खान, शाहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का नजर आएंगी. बहुप्रतीक्षित वेब शोज में से एक रही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज में कुल सात-एपिसोड हैं और इसका प्रीमियर 22 सितंबर, 2022 को प्राइम वीडियो पर होगा.
अब, निर्माताओं द्वारा जारी ट्रेलर सस्पेंस और ड्रामा से भरा हुआ है. विक्रम मल्होत्रा के नेतृत्व वाली अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है. हश हश ट्रेलर चार दोस्तों के जीवन की एक झलक देता है- एक शक्तिशाली लॉबिस्ट ईशी संघमित्रा (जूही चावला), एक पूर्व खोजी पत्रकार साईबा त्यागी (सोहा अली खान), एक स्व-निर्मित फैशन डिजाइनर जायरा शेख (शहाना गोस्वामी) और एक समाज में फंसी डॉली दलाल (कृतिका कामरा), जो अपनी विशेषाधिकार प्राप्त दुनिया के अंधेरे और खतरनाक होने के बाद खुद को झूठ, छल और रहस्यों के एक खरगोश के छेद में चोट पहुंचाती हुई पाती है.
हालांकि, उनका जीवन उल्टा हो जाता है जब एक बुद्धिमान पुलिस वाली गीता (करिश्मा तन्ना) उस रहस्य को उजागर करने के लिए निकलती है जिसमें ईशी की बचपन की दोस्त मीरा (आयशा जुल्का) भी शामिल है.
जूही चावला करेंगी वेब डेब्यू
इस वेब सीरीद से जूही चावला और आयशा जुल्का डिजिटल दुनिया में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं है. वेब सीरीज़ की घोषणा पिछले साल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अमेज़न प्राइम द्वारा की गई थी. 7-एपिसोड की इस सीरीज के निर्देशक तनुजा चंद्रा हैं, लेकिन इसके दो एपिसोज कोपल नैथानी और एक एपिसोड का निर्देशन आशीष पांडे ने किया है.
Alia Post: रणबीर के साथ आलिया भट्ट ने शेयर की स्पेशल तस्वीर, रिद्धिमा कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
आलिया-रणबीर के पास है लग्जरी गाड़ियां और आलिशान घर, जानें कितने करोड़ की दौलत का मालिक है ये कपल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)