(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sacred Games-Mirzapur सहित ये वेब सीरीज रहीं टॉप पर, IMDb ने जारी की लिस्ट
IMDb Top 50 Web Series: IMDb ने टॉप 50 भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट निकाली है. आप जल्दी से लिस्ट यहां देख लें और जो वेब सीरीज आप अभी तक देख नहीं पाएं हैं, उसे जल्दी से निपटा लें...
Top 50 Web Series: इन दिनों वेब सीरीज का क्रेज लोगों में इस कदर बैठा है कि लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे हैं. फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक सब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से मिल जाता है और लोग इसे बहुत दिलचस्पी के साथ देखते भी हैं.
अगर आप भी वेब सीरीज के दीवाने हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सी वेब सीरीज आपको देखनी चाहिए तो IMDb आपके मुश्किल का हल लेकर आया है. IMDb ने 50 भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट निकाली है और अलग-अलग वेब सीरीज को रैंकिंग भी दी है. तो अगर आपने टॉप रैंकिंग वाले वेब सीरीज अभी तक नहीं देखे हैं, तो बिल्कुल देर न करें.
सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर ने किया टॉप
आपको बता दें कि इस लिस्ट में सेक्रेड गेम्स, मिर्जापुर, स्कैम, द फैमिली मैन, एस्पिरेंट्स ने टॉप किया है. सोमवार को IMDb ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए पूरे लिस्ट की जानकारी दी. इस लिस्ट में Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, MX Player, Voot, and JioCinema के वेब सीरीज को शामिल किया गया है.
वीडियो शेयर करते हुए IMDb ने लिखा- ''IMDb के 50 सबसे पॉपुलर भारतीय वेब सीरीज की लिस्ट यहां है. इस पोस्ट को सेव कर लें. 1 जनवरी, 2018 से लेकर 10 मई, 2023 के बीच रिलीज हुए वेब सीरीज की रैंकिंग IMDb के पेज व्यू को देखकर निर्धारित की गई है.''
View this post on Instagram
यहां देखें लिस्ट:
1. सेक्रेड गेम्स - Netflix
2. मिर्जापुर - Prime Video
3. स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी - Sony LIV
4. द फैमिली मैन - Prime Video
5. एस्पिरेंट्स - Prime Video
6. क्रिमिनल जस्टिस - Disney+Hotstar
7. ब्रीद - Prime Video
8. कोट फैक्ट्री - Netflix
9. पंचायत - Prime Video
10. पाताल लोक - Prime Video
11. स्पेशल ऑप्स - Disney+Hotstar
12. असुर: वेलकम टू योर डार्क साइड - Voot/Jio Cinema
13. कॉलेज रोमांस - Sony LIV
14. अपहरण - Voot
15. फ्लेम्स - Prime Video
16. ढिंढ़ोरा - Youtube
17. फर्जी - Prime Video
18. आश्रम - MX Player
19. इनसाइड ऐज - Prime Video
20. अनदेखी - Sony LIV
21. आर्या - Disney+Hotstar
22. गुल्लक - Sony LIV
23. टीवीएफ पिचर्स - Prime Video
24. रॉकेट बॉयज - Sony LIV
25. देल्ही क्राइम - Netflix
26. कैम्पस डायरीज - MX Player
27. ब्रोकन बट ब्यूटीफुल - Jio Cinema/Zee5
28. जामतारा: सबका नंबर आएगा - Netflix
29. ताजा खबर - Disney+Hotstar
30. अभय - Zee5
31. हॉस्टल डेज - Prime Video
32. रंगबाज - Zee5
33. बंदिश बैंडिट्स - Prime Video
34. मेड इन हेवन - Prime Video
35. इमैच्योर - Prime Video
36. लिटिल थिंग्स - Netflix
37. द नाइट मैनेजर - Disney+Hotstar
38. कैंडी - Netflix
39. बिच्छू का खेल - Zee5
40. दहन: राकन का रहस्य - Disney+Hotstar
41. जेएल 50 - Sony LIV
42. राणा नायडू - Netflix
43. रे - Netflix
44. सनफ्लावर - Zee5
45. एनसीआर डेज - Youtube
46. महारानी - Sony LIV
47. मुंबई डायरीज 26/11 - Prime Video
48. चाचा विधायक हैं हमारे - Prime Video
48. ये मेरी फैमिली - Prime Video
50. अरण्यक - Netflix
विक्रमादित्य मोटवानी ने क्या कहा
'सेक्रेड गेम्स' के नंबर 1 रैंकिंग मिलने पर वेब सीरीज के को-डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा, ''मैं इस बात से पूरी तरह से खुश हूं कि IMDb यूजर्स द्वारा सेक्रेड गेम्स को नंबर 1 पर जगह दी गई है. शो को पसंद करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद और हमेशा की तरह अविश्वसनीय कलाकारों और क्रू को और भी बड़ा धन्यवाद और बधाई.''
ये भी पढ़ें: