Murder Mystry Web Series: इन मर्डर मिस्ट्री सीरीज को देख उड़ जाएंगे आपके होश, फुल ऑन सस्पेंस से है भरपूर
OTT Web Series: अब जब लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) को बेहद पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कई बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) वेब सीरीज अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
Best Murder Mystry Series: मनोरंजन के लिए इस जमाने में लोग ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म (Ott Platform) को ही पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी पसंद के अनुसार वेब सीरीज (Web Series) और फिल्में देखी जा सकती हैं. ऐसे में कुछ लोग वो भी हैं जिन्हें सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर मर्डर मिस्ट्री (Murder Mystery) खूब पसंद आती है. ऐसे में हम आपके लिए कुछ शानदार मर्डर मिस्ट्री सीरीज (Murder Mystery Series) की लिस्ट लेकर आए हैं. जो सिर्फ आपको पल-पल चौंकाएगी ही नहीं बल्कि इनमें जिस तरीके से क्राइम को दिखाया गया है उसे देख आपका दिमाग घूम जाएगा..
ईरू ध्रुवम (Iru Dhuruvam)
ईरूध्रुवम ओटीटी प्लेटफॉर्म Sony Liv पर मौजूद है. ये एक ऐसे सनकी आदमी की कहानी पर आधारित है जिसे छोटी से छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है और वो बदला लेना शुरू कर देता है. इतना ही नहीं बल्कि वो पीड़ित के मोबाइल पर वीडियो और कविता भी छोड़कर जाता है. 9 एपिसोड की ये सीरीज लव, लस्ट और मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है.
हसमुख (Hasmukh)
हसमुख में एक सीरीयल किलर की कहानी को दिखाया गया है. वैसे तो वो कॉमेडी शो करता है, लेकिन उसी के साए में हत्याओं को अंजाम देता रहता है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. वीर दास इस सीरीज में लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि जब ये वेब सीरीज रिलीज हुई थी तो कई विवादों में घिर गई थी.
कैंडी (Candy)
उन बेस्ट वेब सीरीज में से कैंडी एक है जो मर्डर मिस्ट्री से जुड़ी है. ये सीरीज आपको वूट सेलेक्ट पर देखने को मिलेगी. इस सीरीज की कहानी एक स्कूल से शुरू होती है जो लगातार हो रही हत्याएं दिखाती है. इस सीरीज में ऋचा चड्ढा और रोनित रॉय अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
13 मसूरी (13 Mussoorie)
वूट सेलेक्ट पर मौजूद वेब सीरीज 13 मसूरी ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो एपिसोड दर एपिसोड ट्विस्ट के साथ बदल जाती है. इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर और विराफ पटेल जैसे कलाकार हैं.
असुर (Asur)
साल 2021 में आई ये सीरीज बेस्ट मर्डर मिस्ट्री की लिस्ट में शामिल है. असुर को वूट सलेक्ट पर रिलीज किया गया है. इस सीरीज में अरशद वारसी और शारिब हाश्मी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Bachchan Pandey से सामने आया Akshay Kumar का नया लुक, रोंगटे खड़े कर देगा एक्टर का रौद्र रूप