जब से भारत में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, जी-5, अमेजन प्राइम, एपल टीवी आदि ने दस्तक दी है तभी से लोग टीवी कम और इन्हें अधिक देख रहे हैं. खास तौर पर युवा वर्ग तो इन एप्स का फैन हो गया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फ्लिपकार्ट जैसा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म भी वीडियो स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में आ चुका है और एयरटेल व टाटा स्काई को भी ओटीटी शुरू करना पड़ा है.
खैर हम लोग जानते हैं कि आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई जाने वाले वेबसीरीज काफी पसंद हैं और आप इनका बेसब्री से इंतजार करते हैं. 2019 में एक के बाद एक कमाल की वेबसीरीज आई थीं और काफी पॉपुलर भी रही थीं. इस खबर में हम आपको 2020 जनवरी में आने वाली कुछ सीरीज और नए सीजन्स के बारे में बता रहे हैं जो यकीनन आपका दिल जीत लेंगी.
एक बार फिर से चर्चा में है वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक, जानिए आखिर क्या है मामला
सबसे पहले बात डॉक्टर हू के अगले सीजन के बारे में. वैसे तो ये काफी पुरानी सीरीज है लेकिन ये कॉफी पॉपुलर है क्योंकि ये टाइम ट्रैवल के बारे में है. इसमें काफी एलियन हैं, स्पेस ट्रैवल है और खूब सारा रोमांच भी है. ऐसे में इस सीरीज को बच्चे और किशोरों के साथ साथ युवा भी काफी पसंद करते हैं. जनवरी में इसका अगला सीजन अमेजन प्राइम पर दिखाई देने वाला है.
नेटफ्लिक्स पर जनवरी 2020 में दस्तक देने वाला है ड्रैकुला. वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है और सीरीज को ससपेंसफुल व डरावना बताया गया है. डरावना होना तो स्वभाविक भी है. जब बात ड्रैकुला की होगी तो डर तो लगेगा ही.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया दिल को छू लेने वाला ये वीडियो, आपने देखा क्या?
नेटफ्लिक्स पर ही जनवरी 2020 में एक और सीरीज शरू होने वाली है जिसका नाम है गिरी/हाजी. ये एक जापानी ब्रिटिश सीरीज होगी जिसमें एक जासूस दिखाई देगा जो अपने भाई की भी तलाश कर रहा है.
नेटफ्लिक्स पर जनवरी में एक हिंदी सीरीज भी शुरू होने वाली है जिसका नाम है जामतारा. ये सीरीज कुछ लड़कों की कहानी है जिन्हें जल्द अमीर बनना है और उसके लिए वो लोग एक खतरनाक रास्ता चुन लेते हैं.
इनके अलावा जनवरी में नेटफ्लिक्स पर मेडिकल पुलिस, हॉटस्टार पर द आउटसाइडर, बीबीसी अर्थ पर सेवेन वर्ल्ड वन प्लेनेट, एपल टीवी प्लस पर लिटिल अमेरिका, नेटफ्लिक्स पर सेक्स एजुकेशन, हॉटस्टार पर एवेन्यू-5, एमेजन प्राइम पर स्टारट्रेक दिखाई देने वाली हैं.