The Trial Trailer: काजोल की सीरीज ‘द ट्रायल’ का ट्रेलर रिलीज, तेज तर्रार वकील के रोल में ओटीटी पर तहलका मचाएंगी एक्ट्रेस
The Trial Trailer: एक्ट्रेस काजोल बहुत जल्द ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है. एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें काजोल एक वकील की भूमिका निभा रही हैं.
![The Trial Trailer: काजोल की सीरीज ‘द ट्रायल’ का ट्रेलर रिलीज, तेज तर्रार वकील के रोल में ओटीटी पर तहलका मचाएंगी एक्ट्रेस Kajol courtroom drama series The Trial Trailer release Now Will stream on Disney Plus Hotstar The Trial Trailer: काजोल की सीरीज ‘द ट्रायल’ का ट्रेलर रिलीज, तेज तर्रार वकील के रोल में ओटीटी पर तहलका मचाएंगी एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/bee37afc9d410367c39fd759b17f5af61686563805605276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Trial Trailer Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) फिल्मों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस बहुत जल्द वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ (The Trial) के जरिए ओटीटी पर कदम रखेंगी. इस सीरीज का ऐलान भी एक्ट्रेस ने काफी यूनिक तरीके से किया था. जिसे देखकर हर कोई हौरान रह गया था. वहीं आज यानि 12 जून को काजोल की सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.
वकील के किरदार में दिखेंगी काजोल
हाल ही में एक्ट्रेस की इस दमदार सीरीज का ट्रेलर लॉन्च किया है. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है.जिसमें काजोल एक तेजतर्रार वकील, मां और पत्नी नयनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाने वाली हैं. जो अपनी लाइफ की परेशानियों से जूझती हुई नजर आने वाली हैं. इस ट्रेलर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है- ‘परीक्षा जितनी कठिन होगी, वापसी उतनी ही कठिन होगी..’.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने यूं किया था सीरीज का ऐलान
बता दें कि इस सीरीज का ऐलान करने के लिए काजोल ने एक तगड़ा पब्लिसिटी स्टंट खेला था. दरअसल एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर कर सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का ऐलान किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि- 'अपनी जिंदगी में सबसे मुश्किल ट्रायल को झेल रही हूं..सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. काजोल की इस पोस्ट ने ना सिर्फ फैंस के बीच बल्कि इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया था. हालांकि उसी शाम काजोल ने अपनी सीरीज का ऐलान भी कर दिया था.
इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी सीरीज
आपको बता दें कि काजोल को आखिरी बार फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में देखा गया था. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने लीक से हटकर ओटीटी पर दमदार वापसी की है. काजोल की ये वेब सीरीज ‘द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. जिसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)