Ms. Marvel’s Iman Vellani Wears Pakistani Brand’s Jacket: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स यानी एमसीयू (MCU) की हर सुपरहीरो फिल्म से लेकर टीवी शो या वेब सीरीज को लेकर दुनियाभर के दर्शकों में गजब का क्रेज रहता है. MCU की हालिया वेब सीरीज 'मिस मार्वल' को लेकर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. शुरुआत से ही शो को लेकर बज़ बना हुआ है. वहीं फिनाले एपिसोड में कमला खान (Kamala Khan) ने धुंआदार एक्शन के साथ अपने फैंस को सरप्राइज भी दे दिया.


पहले यह जान लीजिए कि सीरीज में पाकिस्तानी-कनाडाई एक्टर इमान वेल्लानी (Iman Vellani) ने कमाला खान का किरदार निभाया है. कमाला खान इस कहानी की सुपरहीरो हैं, जिन्हें कॉस्मिक शक्तियों से भरे कड़े के जरिये सुपर पॉवर्स मिलते हैं. शो के फिनाले एपिसोड में उन्होंने अपने जबरदस्त एक्शन सीन से तो सभी को इम्प्रेस किया ही. इसी के साथ शो से उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह पाकिस्तानी ब्रांड 'रास्ता' (Rastah- The ‘Pink Eyes Cant See patch t-shirt) की जैकेट पहनी नजर आ रही हैं. आर्टवर्क डिज़ाइनर, इनज़र ने एपिसोड से इस झलक को शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है और पाकिस्तान के कल्चर को इस तरह सीरीज में रीप्रेजेंट करने को लेकर अपनी खुशी जताई है. बताते चलें कि, इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जुग जुग जियो' में पाकिस्तानी डिजाइनर 'रास्ता' से एक जैकेट पहनी थी.






क्या है मिस मार्वल की कहीनी?
छह एपिसोड की सीरीज ‘मिस मार्वल’ का आखिरी दो एपिसोड 15 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं. इसकी कहानी थी पाकिस्तानी मूल के अमेरिका में बसे एक परिवार की जिसकी 17 साल की बेटी को एक दिन नानी की भेजी पुरानी चीजों में एक कड़ा मिलता है. इस बच्ची का नाम है कमला खान. दुनिया भर के दूसरे टीन एजर्स बच्चों की तरह बागी किस्म की यह बेटी एपीसोड दर एपीसोड घर, परिवार और समाज के ताने सुनते हुए कैसे अपने असली मकसद को पहचानती है, यही वेब सीरीज ‘मिस मार्वल’ की कहानी है. 


यह भी पढ़ें-


सिंगल मदर बन Sushmita Sen ने की दोनों बेटियों की परवरिश, जानिए मिस यूनिवर्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें


Shabaash Mithu Review: तापसी पन्नू ने मिताली राज की कहानी दिखाने के लिए मारा जोरदार शॉट, जानिए कैसी है फिल्म