घोस्ट स्टोरीज का टीजर रिलीज कर दिया गया है. अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, करण जौहर और दिबाकर बनर्जी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ तो आप को याद ही होगी. लेकिन इस बार यह जोड़ी दर्शकों को डराने वाली है. प्यार, रोमांस से इतर अब ये ग्रुप अपने फैंस को डराने वाले हैं. ये डायरेक्टर्स की टीम इस बार नेटफ्लिक्स पर भूतों की कहानियां लेकर आएं हैं. बता दें कि इससे पहले भी ये डायरेक्टर्स एक साथ ‘लस्ट स्टोरीज’ वेब सीरीज लेकर आए थे जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था.
नेटफ्लिक्स के इस शो में मृणाल ठाकुर, अविनाश तिवारी, गुलशन देवैया, जाह्नवी कपूर, कुशा कपिला, सोभिता धूलिपाला, सुरेख सिकरी, सुकान्त गोयल और विजय वर्मा अहम रोल्स में होंगे. घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर नए साल में रिलीज किया जाएगा. बता दें कि 2013 में हॉरर फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' और 2018 की 'वासना' के बाद चार निर्देशकों ने एक साथ मिलकर तीसरी ऐसी फिल्म बनाई है.
जब अप्रैल में घोस्ट स्टोरीज को भारत में नेटफ्लिक्स फिल्मों में से एक के रूप में घोषित किया गया था, तो स्क्रूवाला ने एक बयान में कहा था "भारत से कई और कहानियों और सीक्वल" की तलाश में हैं.
इससे पहले भी करण, जोया, अनुराग और दिबाकर ने साथ मिलकर 'लस्ट स्टोरीज' बनाई थी, लेकिन इस बार ये लोग भूतों की कहानियां लाने वाले हैं.घोस्ट स्टोरीज' 1 जनवरी 2020 को (रात 12 बजे) से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.