नेटफ्लिक्स ने जारी की टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, महिलाओं का दिखेगा दबदबा
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट को जारी किया है. इन सीरीज और मूवी में महिलाएं दमदार कैरेक्टर प्ले करती हुई नजर आएंगी.
![नेटफ्लिक्स ने जारी की टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, महिलाओं का दिखेगा दबदबा Kathal Qala Thar Mai Masaba Masaba Season 2 She 2 Netflix top 6 Powerful female protagonists Web Series Movie नेटफ्लिक्स ने जारी की टॉप वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, महिलाओं का दिखेगा दबदबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/1a03cc7fbfc5f18e6b35e7f480af75ba_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महिला दिवस के मौके पर नेटफ्लिक्स ने अपनी फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट को जारी कर दिया है, इसके साथ ही उसके पोस्टर भी शेयर किया गया है. नेटफ्लिक्स के द्वारा ये ऐलान किया गया है कि आने वाले दिनों में जो फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी उनमें महिलाएं दमदार कैरेक्टर में दिखाई देंगी. आने वाले कई फिल्मों और वेब सीरीज में महिला को मजबूत नायक की तरह दिखाया जाएगा, जो दर्शकों को जरूर प्रभावित करेगा. आइए एक नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की इन्हीं शो और फिल्मों पर....
कटहल
एक महिला अफसर की कहानी को कटहल में दिखाया गया है, जो एक छोटे से शहर के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. इस सीरीज में नेता के बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं. ऐसे में युवा पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहीं सान्या मल्होत्रा इस विचित्र मामले को सुलझाने में अपनी जी-जान लगा देती हैं. खुद को वो साबित करना चाहती है.
काला
काला में एक ऐसी बेटी की कहानी को दिखाया गया है वो अपनी मां के प्यार के लिए तरस जाती है. इसमें तृप्ति लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं.
थार
अस्सी के दशक की कहानी को थार में दिखाया गया है जो पश्चिमी नोयर शैलियों से प्रेरित होता है. इसमें सिद्धार्थ की कहानी दिखाई गई है, इस कैरेक्टर को हर्षवर्धन कपूर ने निभाया है. नौकरी के लिए पुष्कर में शिफ्ट होने के बाद, अपने अतीत का बदला लेने सिद्धार्थ निकल पड़ता है. क्या वो अपने इस इरादे में सफल होगा, या फिर पुष्कर से उसे कुछ और मिलेगा.
माई
मई में 47 वर्षीय शील की कहानी को दिखाया गया है, जो व्यक्तिगत त्रासदी के बाद खुद को गलती से सफेदपोश अपराध और राजनीति के जाल में उलझा हुआ पाती है. जिसके बाद हमेशा के लिए उसकी दुनिया बदल जाती है. इसमें साक्षी तंवर लीड रोल में दिखाई देंगी.
मसाबा मसाबा सीजन 2
बहुत ही मुश्किल हैं दुनिया, लेकिन नीना गुप्ता और मसाबा और भी ज्यादा मुश्किल हैं. कैमरों के सामने जाती हैं मसाबा, और उनके पीछे नीनाजी जाने का फैसला करती हैं. इस तरह से एक बार फिर मां-बेटी की जोड़ी वापस लौट रही है.
शी 2
भूमि को एक अहम फैसला लेते हुए देखा जाएगा, ड्रग-लॉर्ड नायक के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ लेने के बाद. इस तरह की तमाम मुश्किलें उसका इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढे़:- कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु 3 की ऐसी होगी कहानी, आर माधवन नहीं बल्कि इनके संग इश्क लड़ाती दिखेंगी एक्ट्रेस!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)