Panchayat Actor Jitendra Kumar Net Worth: साल 2010 में कॉमेडी स्केच से वायरल होने वाले जितेंद्र कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की मशहूर वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) में सचिव जी का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आए जितेंद्र कुमार आज अपने स्टारडम की बदौलत करोड़ो की संपत्ती के मालिक हैं. अपने अभिनय से छा जाने वाले जितेंद्र महंगी कारों के भी बहुत शौकीन हैं.


जितेंद्र कुमार की कमाई


जितेंद्र कुमार की कमाई का मुख्य साधन उनकी वेब सीरीज और विज्ञापन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र को पंचायत 2 वेब सीरीज के लिये प्रति एपिसोड 50 हजार रुपये मिले. उन्होंने कुल 8 एपिसोड में काम किया. इस हिसाब से जितेंद्र ने 4 लाख रुपये की कमाई की. हालाकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि उन्होंने एक एपिसोड के लिए ही चार लाख रुपये लिए. इसके साथ वो कई ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते नजर आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपये की है.


कार कलेक्शन और घर


जितेंद्र कुमार के पास मुम्बई में खुद का घर भी है. जितेंद्र को कार लवर भी कहा जाता है. उनके कार कलेक्शन में 88.18 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350, 82.10 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज ई क्लास और 48.43 लाख की टोयटा फॉर्च्यूनर भी मौजूद है.


एक्टर बनने से पहले जितेंद्र कुमार एक आईआईटी (IIT) इंजीनियर हुआ करते थे. इसके कुछ दिनों के बाद वो मनोरंजन जगत में करियर बनाने के लिये मुंबई (Mumbai) आ गये. पंचायत और पंचायत 2 में उन्होंने शानदार काम किया है. इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) में भी काम किया है. यही नहीं जितेंद्र की वेबसीरीज कोटा फैक्ट्री भी खूब चर्चा में रही थी.


सुपरस्टार होने के साथ निशानेबाज़ भी है ये एक्टर, चैंपियनशिप में जीते 4 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज मेडल, फैंस हुए हैरान


Arjun Kanungo Wedding: सात साल किया डेट, अब इस मॉडल को दुल्हनियां बनाएंगे सिंगर अर्जुन कानूनगो, शादी की डेट कंफर्म