Panchayat 2 Web Series: 'पंचायत' वेब सीरीज़ में दिखाए गांव के बारे में ये बातें जानकर रह जाएंगे दंग, जानिए क्या था असली और क्या नकली?
Panchayat 2 Web Series: क्या आप जानते हैं वेब सीरीज 'पंचायत 2' की शूटिंग उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुई थी. आइए आपको इस बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं.
सीहोर: अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) का दूसरा सीजन दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, आपको हैरानी होगी कि, इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan ) के गृह जिले सीहोर (Sehore) की महोदिया (Mahodiya) पचांयत हुई है.
इस गांव में वेब सीरीज ‘पंचायत’ को शूट करने के लिए 4 महीने तक पूरी फिल्म की कास्ट और टीम रही है. सीहोर जिले से 8 किलोमीटर दूर 5000 से अधिक की आबाद वाला गांव महोदिया में अधिकतर लोग किसान हैं और खेती करते हैं. इस गांव की खासियत यह है कि, ये अन्य गावों और शहरों के मुकाबले स्वच्छ और साफ-सुथरा है. साथ रही यहां हर सुविधा उपलब्ध है.
‘पंचायत’ वेब सीरीज में जो जगह दिखाई गई है. फुलेरा का ऑफिस हूबहू नजर आ रहा है, बस उसे रंगकर महोदिया की जगह फुलेरा का रूप दे दिया गया है. ‘पंचायत 1’ और ‘पंचायत 2’ दोनों ही पार्ट को मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित महोदिया गांव में शूट किया गया था. इसके मुख्य एक्टर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने कुछ वीडियो भी शेयर किए थे, जिनमें वह कभी गांव की अम्मा के साथ फोटो खिंचवाते, तो कभी साइकिल लेकर चलाते नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
लोकप्रियता के साथ-साथ मिला रोजगार
‘पंचायत’ वेब सीरीज के रिलीज होते ही मध्य प्रदेश के जिले सीहोर का महोदिया गांव देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. गांव की गलियां, खेत, भवन, सड़कें इत्यादि को भी दर्शाया गया है. खास बात यह है कि, महोदिया गांव की सरपंच भी महिला ही हैं. यहां फिल्म में दर्शाए गई लोकेशन्स को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. पर्यटन के अलावा रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. वेब सीरीज में कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय दिखाने का मौका मिला है.
शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थान बना मध्यप्रदेश
अपनी भौगालिक स्थिति, शासन स्तर पर सहयोग सहित खूबसूरत लोकेशन्स के चलते मध्यप्र देश अब फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए देश का प्रमुख पसंदीदा राज्य बन गया है. प्रदेश में फिल्म शूटिंग का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन ‘फिल्म पर्यटन नीति 2020’ के आने के बाद शूटिंग के लिए फिल्मकारों, फिल्म निर्माताओं का रुझान मध्य प्रदेश की ओर काफी बढ़ गया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरनी’, ‘दुर्गामती’, ‘छोरी’, ‘धाकड़’, ‘भुज’ आदि एवं बेव सीरीज में ‘महारानी’, ‘गुल्लक’, ‘ह्यूमन’, काली-काली आंखें आदि ने खूब सूर्खियां बटरी हैं.