Leonardo Dicaprio In Squid Game: मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने यूं तो एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दी हैं.लेकिन पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई साउथ कोरियाई सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game) ने हर तरफ सनसनी मचा दी. रिलीज के बाद वेब सीरीज स्क्विड गेम की प्रशंसा हर तरफ की गई. हाल ही में समाप्त हुए एमी अवॉर्ड्स में भी स्क्विड गेम सीरीज का बोलबला रहा. इस बीच अब नेटफ्लिक्स की इस वेब सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि स्क्विड गेम 3 में ऑस्कर विनर हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) नजर आ सकते हैं.


स्क्विड गेम का हिस्सा हो सकते हैं लियोनार्डो डिकैप्रियो


हाल ही में समाप्त हुए एमी अवॉर्ड्स 2022 में नेटफ्लिक्स की ओर से आयोजित एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्क्विड गेम के डायरेक्टर ह्वांग डोंग ह्युक से ये सवाल पूछा गया कि क्या भविष्य में कोई हॉलीवुड सुपरस्टार इस सीरीज का हिस्सा बन सकता है तो इस पर ह्वांग डोंग ह्युक ने खुलकर बताया है कि- फिलहाल ये कहना बहुत जल्दबाजी होगी. स्क्विड गेम 2 में कोई भी हॉलीवुड एक्टर मौजूद नहीं हैं. लेकिन अगर चरण में कोई फेरबदल होता है तो हम सीजन 3 के लिए विचार कर सकते हैं और उसके लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो पर विचार किया सकता है. क्योंकि लियोनार्डो डिकैप्रियो ने मुझे बताया है कि वह स्क्विड गेम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. ऐसे में हम ये संभावना करते हैं इन खेलों में उन्हें शामिल होने के लिए कह सकते हैं. हालांकि फिलहाल ये एक दक्षिण कोरियाई सीरीज ही है. बता दें कि पिछले साल के एमी अवॉर्ड्स के दौरान लियोनार्डो डिकैप्रियो स्क्विड गेम सीरीज के एक्टर और एमी विनर ली जंग जे मिले थे, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी.


कब रिलीज होगी स्क्विड गेम 2


पहले सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स फैन्स के लिए स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game 2) की तैयारियां कर रहे हैं. सीरीज के डायरेक्टर  ह्वांग डोंग ह्युक (Hwang Dong Hyunk) ने कहा है कि- स्क्विड गेम सीजन 2 की शूटिंग की शुरुआत अगले साल 2023 में शुरू हो जाएगी. जिसके बाद साल 2024 में स्क्विड गेम का दूसरा सीजन रिलीज कर दिया जाएगा.


'तुम्हारी दो मां है..' कहकर जब Ali Asgar की बेटी को स्कूल में चिढ़ाते थे बच्‍चे, वीडियो देख रो पड़ेंगे आप


Vivek Agnihotri: बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को विवेक अग्निहोत्री ने बताया सही, कहा- 'इसका परिणाम होगा सकारात्मक'